Bhopal News: कौन बनेगा करोड़पति वाला वीडियो निकला फर्जी, सोनी टीवी ने की शिकायत, कांग्रेस नेता पर एफआईआर

Rashtrabaan

भोपाल, राष्ट्रबाण। सोशल मीडिया पर कौन बनेगा करोड़पति से जुड़ा एक सवाल बीते दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर एक आपत्तिजनक सवाल जवाब दिखाया गया है। पड़ताल में यह वीडियो फर्जी पाया गया है। इस बीच सोनी टीवी ने भी इस पर बयान जारी किया है। सोशल मीडिया साइट ‘x’ पर चैनल ने कहा है कि उन्होंने इस मुद्दे पर साइबर क्राइम सेल में शिकायत की है। साथ ही इस फेक वीडियो को साझा करने से भी लोगों को आगाह किया है। दरअसल वीडियो में अमिताभ बच्चन की नकली वॉयस ओवर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अपमानजनक सवाल पूछा गया था, जिसे कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी साझा किया था।

- Advertisement -

केबीसी ने कहा यह वीडियो भ्रामक…

- Advertisement -

सोनी टीवी ने एक्स पर लिखा, ‘हमें हमारे शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक अनाधिकृत वीडियो के प्रसार के बारे में सतर्क किया गया है। यह वीडियो भ्रामक रूप से हमारे होस्ट की मनगढ़ंत वॉयस-ओवर को ओवर लेप करता है और विकृत सामग्री प्रस्तुत करता है। हमारे लिए शो की ईमानदारी और हमारे दर्शकों के भरोसे को कायम रखना सर्वोपरि है, और हमने साइबर सेल से इसकी शिकायत की है। हम ऐसी गलत सूचनाओं की कड़ी निंदा करते हैं, अपने दर्शकों से सतर्क रहने और असत्यापित सामग्री साझा करने से बचने का आग्रह करते हैं।’

- Advertisement -

कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा पर FIR…

भारतीय जनता पार्टी के लीगल सेल ने एक्शन लेते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे केबीसी के फर्जी वीडियो पर रविवार को शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा पर एफआईआर दर्ज की गई थी। केके मिश्रा ने KBC वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर साझा किया था।

- Advertisement -
error: Content is protected !!