Bhopal News: महाकाल लोक में खुलेगा महाकाल लोक थाना, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की घोषणा

Rashtrabaan

भोपाल, राष्ट्रबाण। उज्जैन महाकाल लोक में अब महाकाल लोक थाना खुलने जा रहा है।जिसकी घोषणा मंगलवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की है।दरअसल उज्जैन में महाकाल लोक की स्‍थापना के बाद से ही बाबा महाकाल की इस नगरी में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बढ़ गया है। देश से ही नहीं, विदेशों से भी श्रद्धालु उज्‍जैन नगरी में बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती तादाद को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर यह थाना खोला जा रहा है। नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इसके लिए अलग से फोर्स भी तैनात किया जाएगा। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कमलनाथ पर भी तंज कसा है। नरोत्‍तम मिश्रा ने छिंदवाड़ा में कमलनाथ द्वारा पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा कराए जाने पर भी तंज कसा और कहा कि कमल नाथ जी 15 महीने का हिसाब धार्मिक चौपाल में बता सकते हैं कि एक रुपए का मानदेय पुजारियों को दिया हो। एक कोई कदम ऐसा उठाया हो, जो मंदिरों के निमित्‍त हो। ऐसा कुछ नहीं किया। न मंदिर के लिए, न ही पुजारियों के लिए और न ही धर्म के लिए उन्‍होंने कोई कदम उठाया।

- Advertisement -

मंदिर-मंदिर खेलने लगते हैं कमलनाथ: नरोत्तम मिश्रा

- Advertisement -

मीडिया से चर्चा के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी जैसे ही विपक्ष में आते ही मंदिर-मंदिर खेलने लगते हैं। आखिर क्‍यों? मैं प्रारंभ से कह रहा हूं कि जो पालिटिकल पाखंड है, वो इस तरह से न करें। अब उन्‍हें चुनावी रोटियां सेंकने के लिए इस तरह भजन-कीर्तन की क्‍या आवश्‍यकता है। आप अगर कथा भी कराओ तो उस पर अपना सिंबल छापो। पंजे का निशान छाप दो। इसकी आवश्‍यकता नहीं है। आप सेवा के माध्‍यम से आइए। आप विकास गिनाइए। आप बदनामी नहीं, बराबरी करें।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!