Bhopal News: मौसम विभाग ने जारी किया इंदौर, जबलपुर सहित अन्य 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Rashtrabaan
Highlights
  • धार, विदिशा, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में हुई तेज बारिश
  • नदी-नाले उफान पर, शहर की सड़कें हुई लबालब

भोपाल, राष्ट्रबाण। देश सहित प्रदेश में मानसून के आगाज के साथ झमाझम बारिश का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग द्वारा गुरूवार को इंदौर, जबलपुर सहित अन्य 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौमस विभाग से मिली जानकारी अनुसार इंदौर, जबलपुर और आसपास के जिलों में गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में 4 इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है। शुक्रवार से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। इससे लगातार तीन दिन तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। गुरुवार दोपहर विदिशा, धार और छिंदवाड़ा सहित सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश हुई। वहीं बुधवार को टीकमगढ़, इंदौर जिले में तेज बारिश हुई। भोपाल, धार, गुना, रतलाम, उज्जैन, खजुराहो, दमोह, सतना, उमरिया में भी पानी गिरा। इसी बीच पिछले 24 घंटे में टीकमगढ़ में 5.19 इंच बारिश हुई। वहीं बैतूल में 1.99, रतलाम में 1.69 और खजुराहो में 1.02 इंच पानी गिरा। टीकमगढ़ में बुधवार को दो घंटे में 5 इंच पानी गिरा। सड़क, बाजार, गलियां, घर-दुकानों और सरकारी दफ्तरों में पानी भर गया। कलेक्टर, जेलर के बंगले में भी पानी भर गया। जनपद पंचायत कार्यालय में भी दो फीट तक पानी भर गया था। गल्र्स हॉस्टल में पानी भरने से वहां रह रही लड़कियां फंस गईं। जिसके बाद होमगार्ड का दल बचाव कार्य के लिए भेजा गया। टीकमगढ़-जतारा रोड पर मजना चौकी के पास उर नदी के बहाव में फंसे युवक को रात 12.30 बजे रेस्क्यू कर नाव की मदद से निकाल गया।
गंभीर नदी में तेज बहाव, पातालपानी भी उफनाया
मौसम विभाग ने बताया कि इंदौर के महू और आसपास भी भारी बारिश का दौर जारी रहा। इसके बाद पातालपानी उफान पर आ गया। यहां गंभीर नदी पर बने रपटे पर पानी आ जाने से दो गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से घरों में लगे इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गए।
सड़कों पर भरा पानी
इधर बुरहानपुर में बुधवार रात 10 बजे से भारी बारिश का दौर शुरू हो गया। एक घंटे में सड़कों पर पानी भर गया। शनवारा क्षेत्र में भी करीब तीन फीट से ज्यादा तक पानी भर गया। इसी बीच यहां से गुजर रही एम्बुलेंस शनवारा चौराहे पर बंद होकर फंस गई। हालांकि एम्बुलेंस में कोई मरीज नहीं था। स्थानीय लोगों ने धक्का देकर आगे पहुंचाया। बारिश के इस दौर में रात 10.30 बजे से बिजली भी गुल हो गई।
यहां होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को इंदौर संभाग में बारिश का अनुमान है। इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और धार में भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह शिवपुरी, दतिया, भिंड, श्योपुरकलां, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और निवाड़ी में भी भारी बारिश का अलर्ट है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!