Bhopal News: शिवराज का बड़ा बयान..सीएम पद का दावेदार मैं नही, तो क्या मध्यप्रदेश में होगा बड़ा फेरबदल

Rashtrabaan

भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जहां भाजपा ने प्रचंड बहुमतों से अपनी सरकार बनाई है। वहीं अब सीएम फेस को लेकर लगातार अटकलें जारी हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ना तो मैं पहले कभी मुख्यमंत्री पद का दावेदार था और ना आज हुँ। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं और पार्टी जो भी काम देगी उसे पूरी क्षमता और ईमानदारी से करेंगे। दरअसल शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री का दावेदार ना तो पहले कभी रहा और ना आज हूं। मैं एक कार्यकर्ता के नाते सदैव, भारतीय जनता पार्टी मुझे जो भी काम देगी उसे समर्पित भाव से अपनी संपूर्ण शक्ति, क्षमता, और प्रमाणिकता, ईमानदारी से सदैव करता रहूंगा। मोदी जी हमारे नेता हैं और उनके साथ काम करने में हमने सदैव गर्व और आनंद का अनुभव किया है। प्रदेश की जनता का एक बार फिर से आभार। अब निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान ऐसे समय सामने आया है जब पूरे मध्यप्रदेश में सरकार गठन की प्रक्रिया और सीएम के चुनाव को लेकर हलचल तेज है। भाजपा ने इस बार शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित नहीं किया था। पार्टी ने तीन मंत्रियों समेत सात सांसदों और दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा था। तब से अटकलें लगाईं जा रही हैं कि भाजपा इस बार प्रदेश में नेतृत्व में परिवर्तन कर सकती है। हालांकि, भाजपा की ओर से अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।

error: Content is protected !!