Bhopal News: कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट सितंबर माह के तीसरे सप्ताह तक हो सकती है जारी!

Rashtrabaan
Highlights
  • पूर्व सीएम कमलनाथ दे चुके है संकेत, 109 नए चेहरे मैदान में उतारने की तैयारी

भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में नवंबर से दिसंबर तक विधानसभा चुनाव होना है। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टीयां पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई है। एक ओर जहां भाजपा ने मप्र में अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी तो वहीं अब कांगे्रस भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है सितंबर के तीसरे सप्ताह यानि की 14-16 सितंबर तक कांगे्रस अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने उम्मीदवार चयन के लिए तीन सर्वे कराए हैं। सूत्रों ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ज्यादातर सीटों पर नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं। 2 सितंबर को भोपाल में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने वाली है। इसमें सर्वे रिपोर्ट के साथ ही जिलास्तर पर संगठन के पदाधिकारियों के फीडबैक पर मंथन होगा। इसके बाद उम्मीदवार के नाम फाइनल किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि पहले हारी हुई सीटों पर नामों की घोषणा होगी। कांग्रेस 109 सीटों पर नए चेहरे पर दांव लगाने की तैयारी में है। मौजूदा 17 विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं। पार्टी सूत्र ने बताया कि ये संख्या बढ़ भी सकती है।

- Advertisement -

पूर्व सीएम कमलनाथ दे चुके है संकेत
बताया जा रहा है कि जिन मौजूदा विधायकों को फिर से मैदान में उतारा जा रहा है, उन्हें कमलनाथ ने तैयारी करने का मौखिक आदेश दे दिया है। उन्होंने 8 अगस्त को भोपाल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि हमें टिकट के दावेदारों के लिए लिस्ट जारी करने की जल्दी नहीं है, जिन्हें टिकट दिया जाना है, उन्हें सूचित कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि मौजूदा 95 में से 74 विधायकों को क्षेत्र में प्रचार करने के लिए कहा जा चुका है। बता दें कि कमलनाथ उम्मीदवारों के चयन में जोखिम लेना नहीं चाहते। यही वजह है कि 20 से अधिक विधायकों का टिकट काटकर नए चेहरे को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी है। जिन विधायकों की प्रारंभिक सर्वे में रिपोर्ट ठीक नहीं थी, उन्हें क्षेत्र में सक्रिय होकर परफॉर्मेंस सुधारने की हिदायत दी गई थी। इसके बाद हुए दो सर्वे में भी जिन विधायकों के प्रदर्शन में सुधार नहीं आया, उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा।

बंद लिफाफे में देंगे प्रत्याशियों के नाम
कांग्रेस सितंबर के तीसरे सप्ताह में 100 से अधिक सीटों के टिकट घोषित करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है। मप्र के इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह ने प्रदेश के 63 जिला प्रभारियों और जिलाध्यक्षों से प्रत्येक विधानसभा से दावेदारों के नाम बंद लिफाफे में मांगे हैं। साथ ही, इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन कमलनाथ से 230 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम मांगे हैं। खास बात यह है कि बंद लिफाफे में दावेदारों की जाति और उपजाति के बारे में भी पूछा गया है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!