ट्रांसफार्मर फटने से हुआ बड़ा हादसा, 15 की मौत दर्जनों घायल

Rashtrabaan
Highlights
  • नमामि गंगे प्रॉजेक्टके पास करेंट की चपेट में आए पुलिस कर्मियों ने भी गवाई जान

उत्तराखंड, राष्ट्रबाण। उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जहां ट्रांसफार्मर फटने से 15 से अधिक लोगों की मौत हो गई है वहीं दर्जनों इस हादसे में घायल हो गए जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के पास भयानक हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि चमोली में अलकनंदा नदी के तट पर जहां यह नमामि गंगे प्रोजेक्ट चल रहा था वहीं पर एक ट्रांसफार्मर के फटने से यह हादसा हुआ है। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। उत्तराखंड के एडिशनल डीजीपी, वी मुरुगन ने कहा कि एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और होम गार्ड के 5 जवान समेत करीब 15 लोगों की मौत इस हादसे में हुई है। घटना की जांच अभी चल रही है। शुरुआती जांच के बाद प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि रेलिंग में करंट दौड़ गई थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। आगे की जांच में हादसे को लेकर और जानकारी सामने आ सकती है। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रोजेक्ट साइट के केयर टेकर की भी करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई है। जब स्थानीय लोगों ने और मृतक केयर टेकर के परिजनों ने उनका मृत शरीर देखा तब पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची। लेकिन यहां आने के बाद पुलिस समेत कई लोग भी करंट की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि अलकनंदा नदी पर बने रेलिंग में करंट दौड़ गई थी।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!