रामपुर, राष्ट्रबाण। दो प्रमाण पत्र मामले में सपा नेता आजम खां एवं उनके बेटे सहित पत्नी को दोषी करार दिया है। वहीं पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। दरअसल सपा नेता अब्दुल्ला आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में कोर्ट ने तीनों को दोषी करार दिया है। अब दोपहर तक कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने तीनों को दोषी करार दिया है। दोपहर तक कोर्ट का फैसला आने से पहले पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है। कचहरी में भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। गौरतलब हो कि इससे पहले आजम खान के वकील ने अर्जी लगाई थी कि केस सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर किया जाए। हालांकि ये अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी थी। सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान के बेटे एवं स्वार के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने पूर्व में केस दर्ज कराया था। आरोप है कि अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र हैं, जिनका सुविधानुसार इस्तेमाल किया गया। इस केस में अब्दुल्ला के पिता आजम खान और मां तजीन फातिमा भी आरोपी हैं। केस की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल में चल रही है। इस आदेश के खिलाफ अब्दुल्ला आजम की ओर से जनपद न्यायाधीश की कोर्ट में 16 अक्तूबर को रिवीजन दाखिल किया था। इसे जनपद न्यायाधीश ने एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया था। यहां दोनों पक्षों को सुनने के बाद एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट विनोद कुमार बर्नवाल ने अब्दुल्ला का रिवीजन खारिज कर दिया था। उधर, शहर विधायक आकाश सक्सेना के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अब्दुल्ला की ट्रांसफर अप्लीकेशन खारिज हो चुकी है। अब यहां विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट दोपहर तक फैसला सुनाएगी।