Bollywood: विवादों के बाद फ़िल्म आदिपुरुष के बदले डायलॉग्स, जानिए कौन से डायलॉग्स में हुआ बदलाव

Rashtrabaan

मुंबई, राष्ट्रबाण। लगातार विवादों का सामना करने के बाद आखिरकार फ़िल्म आदि आदिपुरुष के विवादित डायलॉग्स को बदल दिया गया है। अब फिल्म आदिपुरुष में आपको भगवान हनुमान के मुंह से “जलेगी भी तेरे बाप की…” जैसे डायलॉग सुनने को नहीं मिलेंगे। डायलॉग को विवाद में आने के बाद हिन्दू समर्थकों में भारी रोष देखा गया था। फ़िल्म में सबसे विवादित डायलॉग “कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप की तो जलेगी भी तेरे बाप की” था। जिसे हनुमान जी कहते हैं। लेकिन मेकर्स द्वारा इन डायलॉग में बदलाव कर हनुमान अब कहते दिखाई देंगे- “कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग तेरी लंका की तो जलेगी भी तेरी लंका ही।”इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को ही फिल्म में प्रदर्शित यह सवांद में बदलाव कर दिया गया हैं। साथ ही कई अन्य विवादित सवांदों में बदलाव किया गया है।
फिल्म आदि पुरूष में ये बदले गए डायलॉग्स…
पहले: कपड़ा तेरे बाप का.. तो जलेगी भी तेरे बाप की
अब: कपड़ा तेरी लंका का… तो जलेगी भी तेरी लंका
पहले: जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे.. हम उनकी लंका लगा देंगे।
अब: जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे.. हम उनकी लंका में आग लगा देंगे।
पहले: मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को लंबा कर दिया है।
अब: मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को समाप्त कर दिया है।
पहले: तू अंदर कैसे घुसा… तू जानता भी है कौन हूं मैं
अब: तुम अंदर कैसे घुसे… तुम जानते भी हो कौन हूं मैं

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!