Breaking News : अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर; समझौता करने में लगा ट्रैक्टर मालिक

Rashtrabaan

बालाघाट, राष्ट्रबाण। बालाघाट {Balaghat} मे रेत के अवैध उतखनन का कार्य जोरो पर चल रहा है l जिस पर प्रशासन अंकुश लगाने मे असमर्थ नजर आ रहा है l दिनांक 8 फरवरी शनिवार को बालाघाट के खैरी मे अवैध रूप से रेत ले जाते हुए ट्रेक्टर ने स्कूटी सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला को गंभीर चोट आयी है l जानकारी के अनुसार महिला धपेरा निवासी उपसरपंच सावन गायधाने की पत्नी बतायी जा रही है जिन्हे दुर्घटना के बाद ज़िला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है l बताया जा रहा है की महिला सुबह 7 बजे खैरी ग्राम से अपनी स्कूटी से जा रही थी तभी रेत से भरे ट्रेक्टर ने जो की खैरी घाट से अवैध रूप से निकासी कर ले जाया जा रहा था उक्त ट्रेक्टर द्वारा महिला की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला का पैर फ्रेक्चर हो गया है l बताया जा रहा है की उक्त ट्रेक्टर का न ही रायल्टी कटी थी l इससे पहले भी रेत के बेलगाम गाड़ियों द्वारा कई दुर्घटनाएं हुई है परन्तु प्रशासन कुछ दिन के लिए ही सजग होकर कार्यवाही करते है बाद मे मामला ठन्डे बास्ते मे चल जाता है l वर्तमान मे कोई भी रेत घाट स्वीकृत नहीं है फिर रेत के टोकन काटकर अवैध परिवहन किया जा रहा है l नतीजा यह की आम जनता को ऐसे बेलगाम गाड़ियों मे दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है और खनिज विभाग मुक़बधिर बना रहता है l

- Advertisement -

- Advertisement -
error: Content is protected !!