चौकीदार की निर्मम हत्या, झाड़ियों में  मिला शव : पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया हत्या का प्रकरण दर्ज; जंगल माफियाओं पर संदेह

Rashtrabaan
Highlights
  • मामला : ग्राम पंचायत टेकाड़ी अंतर्गत वनग्राम सोनेवानी का

बालाघाट, राष्ट्रबाण। जिले के दक्षिण सामान्य वन मंडल बालाघाट परिक्षेत्र लालबर्रा अंतर्गत आने वाले वन्य प्राणी अनुभव क्षेत्र वनग्राम सोनेवानी निवासी चौकीदार संजय कुमरे का संदिग्ध अवस्था में शव पुलिस ने बरामद किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार अंतरा नाका एवं सोनेवानी रेस्ट हाउस के चौकीदार 34 वर्षीय संजय कुमरे अपने घर से रेस्ट हॉउस सोनेवानी जाने के लिए 24 दिसम्बर की रात्रि करीब 8 बजे अपने घर से खाना खाकर प्रतिदिन की तरह निकला था। रेस्ट हॉउस से महज 200 मीटर दूरी के पहले ही 25 दिसम्बर की प्रातः झाड़ियों के पास शौच के लिए गये ग्राम के ही दो युवकों ने संजय को मृत अवस्था में देखा।

- Advertisement -

जिसकी सूचना परिवारजनों, वन विभाग और पुलिस विभाग को दिया। जिसके बाद सूचना मिलते ही लालबर्रा पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया है। जिसके चेहरे व गले के नीचे कुछ बांधने का निशान बना हुआ है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चौकीदार संजय कुमरे की हत्या की गईं है।

- Advertisement -

बहरहाल पुलिस ने घटना स्थल से शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा लाया गया पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया हैं। पुलिस ने उक्त मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या के अपराध के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। इस जघन्य हत्या पर सूक्ष्मता से जांच कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग परिजनों, ग्रामीणों सहित जागरूक क्षेत्रवासियों ने की है।

जंगल माफियाओं पर हत्या का संदेह

उक्त मामले में जानकारों की मानें तो चौकीदार संजय कुमरे वन विभाग का ईमानदार कर्मचारी था। ईमानदार कर्मचारी की हत्या संदेहास्पद है, क्योंकि क्षेत्र के इन जंगलों में जंगली जानवरों का शिकार करने की कोशिश एवं इमारती बेस कीमती सागौन के पेड़ों की कटाई होती रहती है। संदेह जताया जा रहा है कि इन जंगल के चोरों की काली करतूत, चौकीदार को पता चली। जिसके चलते जंगल माफियाओं ने “ना रहेगा बांस-न बजेगी बांसुरी” कहावत को चरितार्थ करते हुए जंगल में ऐसे अवैध काम करने वाले लोगों ने चौकीदार संजय कुमरे की जान ले ली है। चौकीदार की हत्या के तार जंगल माफियाओं से जुड़े होने का संदेह जताया जा रहा हैं।

- Advertisement -

- Advertisement -
error: Content is protected !!