बुराहनपुर, राष्ट्रबाण। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। लेकिन प्रत्याशियों की घोषणा के बाद कांग्रेस में अंतर्कलह देखी जा रही है। दरअसल बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा को कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद कांग्रेस में बगावत के सुर तेज हो गए हैं। शेरा को टिकट मिलने के बाद से ही मुस्लिम नेता पार्टी से नाराज नजर आए। इसी के चलते बुरहानपुर नगर निगम में 22 पार्षदों ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक तौर पर इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव को सौंप दिया। इन सभी पार्षदों की मांग है कि बुरहानपुर में मुस्लिम नेता को कांग्रेस से टिकट दिया जाए। इस्तीफा सौंपने वाले पार्षदों का कहना है कि अगर बुरहानपुर से कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं बदला तो वह कांग्रेस के खिलाफ काम करेंगे। इधर, सुरेंद्र सिंह ने इस पूरे विरोध को नकारते हुए कहा कि मेरा कोई विरोध नहीं है। जो लोग कर रहे हैं वह सब भी मेरे अपने ही हैं।
इन पार्षदों ने दिया इस्तीफा..
इस्तीफा देने वालों में उबेद शेख (शनवारा) अजय उदासीन (चाचा फकीरचन्द वार्ड), अजय बालापुरकर (दयानंद वार्ड), इस्माइल अंसारी (शाह बाजार), अबरार साहब (डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड), परवीन बानो (दाऊद पुरा), हमीदा अकील औलिया (जयस्तम्भ), फहीम हाशमी (लोहारमंडी), फरहत बानो (आजाद वार्ड), नसरीन बानो अंसारी (डॉ. जाकिर हुसैन), जावेद खान (खैराती बाजार), अनिता अमर यादव (चिंचाला), आयशा सिद्दीकी (खानका वार्ड), सलमा बानो गुलाम हुसैन (नागझिरी), सोनाली चंदन (मिल चाल), मीना सुरवाड़े (शिवाजी वार्ड), ईनाम अंसारी (न्यामतपुरा), शाहिद बन्दा (बुधवारा), एहफाज मुज्जु मीर (राजपुरा), हनीफा जाहिर अब्बास (मोमिनपुरा), नाजिया आरिफ खान (चन्द्रकला), रुसना बानो (मौलाना सिद्दीकी वार्ड) थे। समस्त निर्वाचित पार्षदों ने कहा कि अगर तत्काल टिकट बदलकर किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया गया तो पूरी कांग्रेस अपने पदों से इस्तीफा देकर पार्टी के खिलाफ काम करेंगे। इस्तीफा सौंपने वालों में बड़ी संख्या में महिला जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं।