Chhatarpur News: भाई-बहन को प्रेमी जोड़ा समझकर युवकों ने पीटा,बजरंग दल से जुड़े हैं युवक

Rashtrabaan

छतरपुर, राष्ट्रबाण। छतरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां कुछ बजरंग दल के युवकों ने भाई बहन को प्रेमी जोड़ा समझकर उसकी जमकर पिटाई कर दी है। घटना के बाद अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। घटना रक्षाबंधन के दिन (31 अगस्त) को घटित हुई। अतुल चौधरी नाम के लड़के ने अपनी बहन के साथ पुलिस स्टेशन जाकर तीन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया। बहुत से लोगों का दावा है कि आरोपी राइट विंग हिंदू संगठन बजरंग दल से जुड़े हुए हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि पुलिस में दर्ज शिकायत में बजरंग दल की संलिप्तता का कोई जिक्र नहीं है। पीड़ित अतुल चौधरी और लड़की सटई रोड स्थित मंदिर के पास चाट-टिकिया की दुकान पर खड़े थे। वहां आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।’ उन्होंने कहा, ‘घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि इसका किसी भी राजनीतिक दल या संगठन से कोई लेना-देना नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार युवक अपनी बहन के साथ किसी काम से सटई रोड पर गया था। दोनों ने पहले पानीपूरी खाई। फिर पास ही बने एक मंदिर के पास लगे बरगद के पेड़ की छाया में खड़े होकर पानी पी रहे थे। इसी दौरान आरोपी वहां पहुंचे और उनपर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे में थे। उन्होंने जातिसूचक शब्द भी कहे। जब बहन ने भाई को बचाने की कोशिश की तो उसे भी पीटा गया।

error: Content is protected !!