Chhattisgarh News : टिफिन बम के साथ पकड़ाए 3 खूंखार नक्सली, करने वाले थे बड़ा ब्लास्ट

Rashtrabaan

सुकमा, राष्ट्रबाण। सुकमा जिले केरलापाल थाना क्षेत्र में सक्रिय 01 हार्डकोर सहित 03 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। सभी गिरतार नक्सली सुकमा जिले चिंतलनार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिमेल के निवासी है। नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला बल, डीआरजी सुकमा एवं 206 कोबरा वाहिनी सूचना शाखा की विशेष भूमिका थी।

- Advertisement -

पहचान इस प्रकार उजागर

पकड़े गये संदिग्ध व्यक्यिों से पूछताछ करने पर अपना नाम माडवी जोगा पिता माडवी पोदिया सुरपनगुड़ा आरपीसी मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर, 22 वर्ष निवासी सिमेल ग्राम पंचायत नागाराम थाना चिंतलनार, मुचाकी नंदा पिता मुचाकी हिड़मा सुरपनगुड़ा आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य 20 वर्ष साकिन सिमेल ग्राम पंचायत नागाराम थाना चिन्तलनार, माड़वी हिड़मा पिता माड़वी भीमा डीएकेएमएस सदस्य 32 वर्ष निवासी सिमेल ग्राम पंचायत नागाराम थाना चिन्तलनार जिला सुकमा का होना तथा नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताया गया।

- Advertisement -

टिफिन बम समेत कई हथियार बरामद

पकड़े गये नक्सलियों के कब्जे से 1 नग टिफिन बम वजनी लगभग 03 किग्रा. 04 नग डेटोनेटर, 01नग बैटरी, 10 मीटर लगभग इलेक्ट्रिक वायर, 01 मीटर कोर्डेक्स वायर बरामद किया गया। बरामद सामाग्री के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बड़े नक्सली कमाण्डरों के कहने पर पुलिस पार्टी को नुकसान पंहुचाने के उद्देश्य से रखना बताया।

- Advertisement -

जवानों के अभियान से आत्मसमर्पण कर रहे नक्सली

एक तरफ जहां जवान-नक्सली मुठभेड़ हो रही है वहीं दूसरी और सुरक्षाबल बस्तर के हार एक गांव में अभियान चला रहे है। बस्तर के चप्पे-चप्पे में तैनात होकर जवानों ने कैंप खोला है। नक्सलियों को हिंसा का रास्ता छोड़कर साधारण जीवन जीने के लिए जवान बस्तर के हर इलाके में अभियान चला रहे है। इससे प्रभावित होकर कई नक्सलियों ने हिंसा का राह छोड़कर आत्मसमर्पण किया है।

error: Content is protected !!