Chhindwara News: सुबह से हो रही बारिश के बाद ठंडी हवाओं का डेरा, अब तक 3 एमएम बारिश दर्ज

Rashtrabaan
Highlights
  • मौसम ने जारी की एडवाइजरी अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना

छिंदवाड़ा। पूरे प्रदेश में सोमवार को अचानक मौसम ने करवट ली है। अचानक से ही सोमवार सुबह से शुरू हुई बारिश ने एक ओर जहां हवाओं में ठंडक घोल दी है तो वहीं बारिश ने मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है। अचानक बदले मौसम से देर रात छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव परासिया और चांद में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया जो सुबह तक जारी रहा। वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह से रहने के आसार है। सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही, रिमझीम बारिश ने जहां पूरे वातावरण में ठंडक घोल दी है तो वहीं कई स्थानों पर सुबह से लोगों को आग का सहारा लेते देखा गया। मौसम वैज्ञानिक डॉ विजय पराड़कर के मुताबिक आने वाले तीन दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है वही अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।

बारिश से किसानों को होगा फायदा…

कृषि विभाग के अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि अधिक बारिश होने से असिंचित किसानों को फायदा होगा। वर्तमान में पूरे जिले में 80 फ़ीसदी किसानों ने बुवाई कर ली है वहीं जिनके पास पानी नहीं है वह किस भी अधिक बारिश होने पर बुवाई करेंगे । जिससे रकबा बढ़ जाएगा।

सुबह से अब तक कहाँ कितनी बारिश…

सुबह से शुरू हुई रिमझिम बारिश ने कई इलाकों को गिला कर दिया है। वहीं मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो जुन्नारदेव में 2.02 मिमी, तामिया में 3 मिमी, छिंदवाड़ा में 0.6 मिमी,चौरई में 0.5 और उमरेठ में 0.6 मिमी बारिश हुई हैं।

छिंदवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट जारी..

मद्धम बारिश के बाद मौसम विभाग द्वारा छिंदवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में बीते 3 दिनों में छिंदवाड़ा जिले के कई स्थानों में ओलावर्ष्टि, वज्रपात एवं तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा। वहीं मौसम विभाग ने फसलों को सुरक्षित रखने हेतु सलाह दी है।

error: Content is protected !!