छिंदवाड़ा. राष्ट्रबाण/ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर हैं,कमलनाथ के गढ़ छिन्दवाडा में सीएम ने बड़ी सौगात दी है। इससे पहले मुख्यमंत्री का छिंदवाड़ा की तहसील सौंसर के जाम सांवली स्टेडियम हैलीपेड पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल भी साथ में थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर उतरा। जगह-जगह सीएम का लाड़ली बहनाें, कर्मचारी, शिक्षकों ने स्वागत किया। ग्राम सांवली में मुख्यमंत्री ने पीपल का पौधा भी लगाया। इससे पहले सीएम शिवराज ने सौसर के श्री जामसावली हनुमान मंदिर में ‘हनुमान लोक’ का भूमिपूजन किया है। इसके साथ ही पांढुर्णा, नांदनवाडी और सौंसर को मिलाकर पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा की है। दरअसल बीजेपी कमलनाथ को उनके घर (छिन्दवाडा) में घेरने में जुटी है। इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज ने सौगातों की झड़ी लगा दी है।सीएम ने श्री जामसावली हनुमान मंदिर में हनुमान लोक का भूमिपूजन कर दिया है। 314 करोड़ की लागत से हनुमान लोक बनेगा। मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा कि आज हनुमान लोक का भूमिपूजन किया है। ये अद्भुत स्थल है। हनुमान जी की कृपा हमेशा यहां बरसती है,उन्हीं की प्रेरणा से हनुमान लोक का निर्माण होगा।
पांढुर्णा बनेगा जिला..
सीएम शिवराज ने प्रदेश को नए जिले की सौगात भी दी है। पांढुर्णा को जिला बनाने की सीएम शिवराज ने घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पांढुर्णा, नांदनवाडी और सौंसर तहसील को मिलाकर पांढुर्णा को जिला बनाया जाएगा। बता दें कि पांढुर्णा को लंबे समय से जिला बनाने की मांग उठ रही थी, जो कि आज पूरा हो गया है।
314 करोड़ की लागत से हनुमान लोक की आधारशिला रखी
सौंसर के जाम सांवली हनुमान मंदिर में अलौकिक हनुमान लोक आकार लेने जा रहा है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड 314 करोड़ की लागत से करीब 30 एकड़ में इसका निर्माण करवा रहा है। हनुमान लोक के निर्माण की जिम्मेदारी एमके इंजीनियरिंग, भोपाल के जिम्मे है। यह वही कंपनी है, जो सलकनपुर धाम के विकास कार्य का काम देख रही है। उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर 6 फेज में हनुमान लोक कॉरिडोर का काम होगा। फर्स्ट फेज में 35 करोड़ की लागत से कॉरिडोर का निर्माण होगा, जिसमें एंट्रेंस प्लाजा से हनुमान लोक तक का काम किया जाएगा।