छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है। वैसे-वैसे चुनावी माहौल गर्माते जा रहा है। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दलों ने अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान 24 अगस्त को कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा आएंगे। तो वहीं छिंदवाड़ा आगमन के बाद जन दर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। तो वहीं इस कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सौंसर स्थित जामसांवली मंदिर को ३३६ करोड़ से हनुमान लोक बनवाने आधारशिला रखेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर कांगे्रस और भाजपा दोनों ही पार्टी एक दूसरे को टक्कर दे रही है। इसी कड़ी में छिंदवाड़ा में कमलनाथ के हनुमान मंदिर का जवाब शिवराज सरकार हनुमान लोक से दिया। जानकारी के लिए बता दें कि जामसांवली में हनुमान लोक बनेगा। बता दें कि सीएम शिवराज बैतूल भी जाएंगे और चरण पादुका योजना में लाभार्थियों को सामग्री बाटेंगे। सीएम शिवराज दोनों जिलों के प्रवास के दौरान पांढुर्णा और मुलताई को मिलाकर नए जिले का गठन का एलान भी कर सकते हैं।
Chhindwara News: 24 को कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा आएंगे सीएम शिवराज
Highlights
- जामसांवली मंदिर को हनुमान लोक बनाने की रखेंगे आधारशिला