Chhindwara News: डीपीसी के वाहन ने महिला को कुचला मौके पर मौत, पुलिस ने वाहन चालक को किया गिरफ्तार

Rashtrabaan

छिंदवाड़ा,राष्ट्रबाण। छिन्दवाड़ा -परासिया मार्ग पर शनिवार को सुबह तेज गति बुलेरो वाहन की टक्कर में एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। वाहन सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक जगदीश इडपाची का है। घटना के दौरान अधिकारी वाहन में नही थे। वाहन लेकर ड्राइवर छिन्दवाड़ा जा रहा था कि मार्ग में महिला को कुचल दिया। घटना के बाद ड्राइवर भागने की फिराक में था लेकिन तत्काल ही वहां लोग जमा हो गए और घटना की खबर परासिया पुलिस को की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और वाहन जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार ख़िरसाडोह में महिला रोड क्रॉस कर रही थी इसी दौरान वह बुलेरो वाहन की चपेट में आ गई। बुलेरो क्रमांक एम पी 28 टीए 1256 जिला सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में अनुबंध पर है। जिला समन्वयक जगदीश इडपाची का यह वाहन है। वाहन का ड्रायवर राजा पवार है। जो परासिया के ग्राम सटोटी का निवासी हैं। शनिवार की सुबह जिला समन्वयक ने उसे बुलाया था वह बुलेरो को लेकर छिन्दवाड़ा जा रहा था कि मार्ग में हादसा हो गया। घटना के बाद परासिया पुलिस ने ड्राइवर राजा पवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। मृतक महिला का नाम चंद्रकली विश्वकर्मा 50 साल निवासी ख़िरसाडोह बताया गया है। घटना के बाद क्षेत्र वासियों ने आक्रोश व्यक्त किया वही मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगवाने के साथ ही चेकिंग पॉइंट बनाने की मांग रखी है। वर्तमान में महादेव मेले के चलते मार्ग पर यात्री और लगेज वाहनो का भारी ट्रैफिक भी है। जानकारी में परासिया एस डी ओ पी जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि सूचना मिलते ही परासिया पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पंचनामा के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। चालक को अरेस्ट कर उसका एल्कोहलिक टेस्ट भी किया गया है। घटना के समय वाहन में केवल ड्राइवर था जो छिन्दवाड़ा जा रहा था।

महादेव मेले में होते हैं कई हादसे…

गौरतलब है कि परासिया के ख़िरसाडोह मार्ग पर आय दिन सड़क दुर्घटनाये होती रहती हैं। वहीं महादेव मेले के शुरू होते ही यहां पर सड़क हादसों की सँख्या बड़ जाती है। शनिवार को हुए इस हादसे के बाद भी स्थानिय लोगों द्वारा पुलिस के सामने विरोध किया गया। लोगों ने स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है।

जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र ने जारी किया पत्र…

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा एक पत्र जारी किया गया है। जिसमे बताया गया कि उक्त वाहन को कार्यालय में अनुबंधित नहीं किया गया है। जारी किए गए पत्र में बताया गया कि गाडी क्रमांक एमपी 28 टीए1265 द्वारा किए गए सड़क दुर्घटना की खबर विभिन्न मीडिया ग्रुपों मे न्यूज प्रसारित की जा रही है अतः उक्त न्यूज के संबंध मे स्पष्ट किया जाता है कि उक्त गाडी हमारे कार्यालय में अनुबंधित नहीं है। और डीपीसी कार्यालय मे उक्त गाडी का कभी भी उपयोग नही किया गया है। इंगले ट्रेवल्स के द्वारा उक्त वाहन मे डीपीसी छिंदवाड़ा क्यो लिखा गया है, संबंधित को इस बावद वस्तु स्थिति से अवगत कराने हेतु पत्र जारी किया गया है।

error: Content is protected !!