Chhindwara News : खुलेआम बिक रहा शासकीय राशन दुकान का अनाज, राशन दुकान के बाजू में खरीददार की सुविधा उपलब्ध

Rashtrabaan
Highlights
  • गरीबों के अनाज का हक छीन रहे अमीर

छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शासकीय उचित मूल्य की दुकान से प्राथमिकता वाले परिवारो को नि:शुल्क में दिए जा रहे अनाज को खुलेआम बाजार मे खपाने का गोरखधंधा चल रहा है। राशन का अनाज खरीदने वाले खुलेआम इसकी खरीदी कर रहे हैं। और इसे बेचने के लिए उन्हें ज्यादा दूर नही भटकना पड़ रहा है। राशन दुकान से एक दुकान बगल में ही राशन का अनाज खरीदने की दुकान खोल ली गई है। ताजा मामला शहर के मोक्षधाम स्थित शासकीय राशन दुकान से सामने आया है। यहां धड़ल्ले से राशन का अनाज बेचा व खरीदा जा रहा है। हैरानी की बात है कि राशन दुकान से महज एक दुकान के बाजू में बिक रहे सरकारी अनाज को राशन दुकान संचालक द्वारा हितग्राहियों को दिया जाता है और उसी राशन दुकान संचालक के सामने लोग यह अनाज बेच देते हैं। मध्यखबर द्वारा किए गए स्टिंग में साफ दिखाई दे रहा है कि लोग मुफ्त में राशन लेकर बगल की दुकान में गेहूं से लेकर चावल तक बेच रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी प्रशासन को है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने गंभीरता नहीं दिखा रहे है। इससे उनकी मिली भगत की आशंका जताई जा रही है।

- Advertisement -

गेहूं 25 रुपए और चावल 27 रुपए किलो…

मध्यखबर द्वारा किए गए स्टिंग में जब राशन का अनाज की खरीदी करने वाले दुकानदार से बात की गई तो उसने बताया कि राशन का गेहूं 25 रुपए किलो और चावल 27 रुपए किलो खरीद रहे हैं। जबकि उस दुकानदार का कहना था कि राशन का गेहूं कोई नही खाता है। इसलिए हम उसे खरीदकर गंज के व्यापारियों को बेच देते हैं।

राशन दुकान संचालक का कमीशन अलग…

आपको बता दें कि राशन दुकान के बाजू में ही सरकारी अनाज को बेचा जा रहा है। इससे ये साफ है कि राशन दुकान संचालक की भी इसमें मिलीभगत है। सूत्र बताते हैं कि राशन का अनाज खरीदने वाले दुकानदार और राशन दुकान संचालक के बीच कमीशन फिक्स हो गया है। जो दुकान बंद होने के बाद आपस मे बटवारा कर लेते हैं।

- Advertisement -

गरीबों का राशन बेच रहे अमीर..

जिले में बड़ी संख्या में गरीब मुफ्त राशन के लिए भटक रहे हैं वहीं अमीर उनके हक का राशन डकार रहे हैं। सरकारी दुकानों पर बंटने वाला निशुल्क राशन सिर्फ गरीबों के लिए है। लेकिन, ऐसे अमीर हैं, जो विभागीय कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों की साठगांठ से मुफ्त राशन डकार रहे हैं। मोक्ष धाम मार्ग स्थित इस राशन दुकान में इसका जीत जागता सबूत देखने को मिला रहा है। ये लोग प्रशासन की नजरों में तो अमीर हैं। लेकिन ये राशन का अनाज बेचकर गरीबों का हक मार रहे हैं।

- Advertisement -
error: Content is protected !!