छिंदवाड़ा,राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने दौरे के दूसरे दिन छिंदवाड़ा के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हर्रई पहुंचे। जिले की चौरई विधानसभा के चांद में कांग्रेस नेता ने आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान कमलनाथ मंच पर भावुक हो गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एमपी के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक कमलनाथ ने कहा, अगर आप कमलनाथ को विदा करना चाहते हैं तो यह आपकी मर्जी है, मैं अपने आप को आप पर थोपना नहीं चाहता, बीजेपी बहुत मजबूती से आक्रामक प्रचार कर रही है, लेकिन डरिएगा मत. यह सब इनका दिखावा होता है. आपको भाजपा वाले भड़काने आएंगे, तरह-तरह की अफवाहें फैलाएंगे कि कमलनाथ भाजपा में आ रहे हैं। कभी मैंने नहीं कहा कि मैं भाजपा में जा रहा हूं,क्या मैं पागल हो गया हूं, इन सब बातों से आपको सावधान रहना है. आखिरी सांस तक मैं छिंदवाड़ा को समर्पित रहा हूं. मुझे बेरोजगार नौजवानों की चिंता है। गौरतलब है कि कमलनाथ 5 दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुँचे हैं। जहां वह जिले की सातों विधानसभा का दौरा करेंगे। साथ ही लोकसभा चुनावों की तैयारियों में कार्यकर्तओं को तैयार कर रहे हैं।
ओलावृष्टि से हुई क्षति का मुआवजा दिलाने के लिये कमलनाथ तैयार
महावीर लॉन में सम्पन्न हुई इस सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि गत दिवस ओलावृष्टि व आंधी तूफान के साथ हुई मूसलाधार बारिश से किसानों की रबी मौसम की फसलें क्षतिग्रस्त हुई। किन्तु वे चिंता ना करें प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिये मेरे प्रयास निरंतर जारी है। मैंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि अविलम्ब सर्वे कराकर किसानों को हुई क्षति की भरपाई करें। भाजपा की सरकार पहले भी थी, लेकिन मैंने कोई काम नहीं रुकने दिया वर्तमान में भी कोई कार्य प्रभावित नहीं होंगे इससे आप सभी निश्चिंत रहें।