Chhindwara News : पति-पत्नी के विवाद में कुंडीपूरा पुलिस ने दिखाई बर्बरता; रात में पुलिस ने की मारपीट सुबह युवक ने खाया जहर, मौत

Rashtrabaan

छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण । छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले के कुंडीपूरा थाना अंतर्गत सुकलुढाना निवासी एक युवक ने जहर का सेवन कर मौत को गले लगा लिया। युवक की मौत के बाद मृतक की मां ने कुंडीपूरा पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सुकलुढाना वार्ड क्रमांक 21 निवासी नितिन उर्फ सून्नू पिता नन्दू साहू उम्र 40 साल का सोमवार रात 12 अपनी पत्नी लक्ष्मी साहू से मामूली विवाद हुआ था, जिसपर पत्नी द्वारा कुंडीपूरा पुलिस को सूचना दी गई। ऐसे में देर रात 4 पुलिसकर्मी म्रतक नितिन के घर पहुँचे जहां चारों पुलिस कर्मियों द्वारा उसे प्लास्टिक के डंडों व बाल खींचकर मारा गया। ऐसे में नितिन की माँ गीता साहू द्वारा पुलिस कर्मियों को रोका गया। जिसके बाद चारों पुलिस कर्मी वहां से चले गए। लेकिन इस मारपीट में मृतक नितिन साहू को कान व पैरों में गम्भीर चोट आ गई। वहीं जब दूसरे दिन पुलिसकर्मी मृतक के घर पहुँचे तो वह डर के मारे घर से भाग गया, और सल्फाज का सेवन कर लिया। जहां उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां लगातार चले उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया। हालाकि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

मृतक की माँ का आरोप, शराब के नशे में था पुलिसकर्मी

मृतक नितिन उर्फ सुन्नू साहू की मौत के बाद उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है। वहीं नितिन की माँ गीता साहू ने देर रात उसके उनके घर पहुँचे पुलिस कर्मियों पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। गीता साहू का आरोप है कि उनकी बहू द्वारा शिकायत करने पर देर रात उनके घर पहुँचे चार पुलिस वालों में से एक पुलिस कर्मी अत्यधिक शराब का सेवन किया हुआ था। वह उनके बेटे नितिन को इतनी बुरी तरह मार रहा था कि मारपीट के दौरान उसके कान से खून बहने लगा था। जबकि मृतक नितिन के शरीर मे भी चोट की निशान दिखाई दे रहे हैं। गीता साहू का आरोप है कि उनके बेटे ने पुलिस की मार के डर से ही जहर का सेवन कर मौत को गले लगा लिया।

error: Content is protected !!