Ujjain News: स्कूल प्रिंसिपल को बच्चों का क्रिकेट खेलना नही आया रास, बेट से पीटते हुए वीडियो हुआ वायरल

Rashtrabaan

उज्जैन, राष्ट्रबाण। स्कूली छात्रों के साथ शिक्षक द्वारा मारपीट के किस्से अक्सर सामने आते हैं। इसी प्रकार मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक स्कूल प्रिंसिपल द्वारा छात्र के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में देखा जा रहा है कि कितनी बेरहमी से स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा छात्र को बेट से पीटा जा रहा है। दरअसल पूरा मामला उज्जैन जिले में शासकीय स्कूल का बताया जा रहा है। वीडियो में प्राचार्य 10वीं क्लास के 2 बच्चों को थप्पड़ मारते हुए और क्रिकेट के बेट से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के एडीपीसी गिरीश तिवारी ने संज्ञान में लिया है और प्राचार्य से मामले में जवाब मांगा गया है। हालांकि इस मामले में अभी किसी ने इसकी शिकायत पुलिस को नहीं की है। दरअसल उज्जैन जिले के ग्राम खेड़ा खजुरिया में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक का दो छात्रों को क्रिकेट बैट से पीटते हुए और थप्पड़ मारते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इस दौरान छात्र डरकर शिक्षक से माफी मांगते हुए भी देखे जा रंहे हैं। बताया जा रहा है कि छात्र स्कूल में क्रिकेट खेल रहे थे, इस दौरान प्राचार्य का उधर से निकलना हुआ। इससे नाराज होकर स्कूल के संकुल केंद्र के प्राचार्य उदय सिंह चौहान ने बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसका वीडियो किसी ने स्कूल के बाहर खिड़की से बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

- Advertisement -
error: Content is protected !!