छिंदवाड़ा,राष्ट्रबाण। पांढुर्णा को जिला बनाने की लगातार कोशिश करने के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद बुधवार को पांढुर्णा को जिला बनाने के संबंध में शिवराज कैबिनेट ने प्रस्ताव मंजूर कर दिया है। ऐसे में अब पांढुर्णा मध्यप्रदेश का 55 वा जिला बनने जा रहा है, दो तहसीलों को मिलाकर बना यह प्रदेश का सबसे छोटा जिला है। बता दें कि मध्यप्रदेश शासन के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार नए पांढुर्णा जिले में पांढुर्णा और सौंसर तहसील के कुल 137 पटवारी हल्के शामिल किए गए हैं, इनमें पांढुर्णा के 74 और सौंसर तहसील के 63 पटवारी हल्के शामिल हैं। नए पांढुर्णा जिले का मुख्यालय “पांढुर्णा” होगा। जिले के गठन की प्रक्रिया पूरी हो गई है जिस के बाद यहां कलेक्टर और एसपी पदस्थ किए जाने है। इस जिले में दो विधानसभा क्षेत्र सौंसर और पांढुर्णा होंगे। पांढुर्णा के जिला बनने छिंदवाड़ा नहीं बल्कि पांढुर्णा मध्यप्रदेश का वह जिला होगा जो महाराष्ट्र बॉर्डर से लगा जिला होगा।
सौसर जिला बनाओ समिति जाएगी न्यायालय
पांढुरना को जिला बनाने के आदेश जारी होते ही जहां एक ओर ख़ुशी की लहर दौड़ी है तो वहीं सौसर की जनता मायूस देखी जा रही है। दरअसल सौसर जिला बनाओ समिति ने सौंसर को जिला बनाने की मांग की थी। सौंसर वासियों ने तीन हजार से ज्यादा दावे आपत्ति भी लगाई थी। लेकिन आदेश जारी होने के बाद सौसर जिला बनाओ समिति के मीडिया प्रभारी का कहना है कि समिति अब न्यायालय की शरण मे जाएंगे।
कलेक्ट्रेट कार्यालय और एसपी कार्यालय की तैयारी शुरू
गुरुवार को कृषि उपज कार्यालय में नए कलेक्टर कार्यालय के लिए तैयारी की जा रही थी जबकि खबर लिखे जाने तक कलेक्टर एसपी की नियुक्ति को लेकर आदेश आने की बात कही का रही थी। वहीं, पुराने सरकारी अस्पताल में नया एसपी कार्यालय बनाकर तैयार किया जा रहा है।
24 अगस्त को सीएम ने की थी घोषणा…
मध्यप्रदेश में चुनावी साल में 24 अगस्त को जामसांवली हनुमान मंदिर में हनुमान लोक की आधारशिला रखने आये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा की थी। जिसके ठीक 41 दिन बाद शिवराज केबिनेट में पांढुर्ना को जिला बनाने के आदेश जारी कर दिए गए।
शनिवार को पांढुरना आ सकते हैं सीएम शिवराज
जैसे ही पांढुर्णा को जिला बनाने के आदेश जारी हुए हैं उसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पांढुर्णा आने की जानकारी सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार जिला बनने के बाद पहली बार सीएम शिवराज पाण्डुरणा पहुँच सकते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पांढुर्ना में राजा भोज मूर्ति का अनावरण करने एवं कलेक्टर कार्यालय का उद्घाटन करने पांढुर्ना पहुंचने की संभावना हैं।