Chhindwara News: छिंदवाड़ा जिले के पांढुरना में छत्तीसगढ़ पुलिस की रेड,भारी मात्रा में सोना बरामद

Rashtrabaan
Highlights
  • छत्तीसगढ़ के बाफना ज्वेलर्स की हाईप्रोफाइल चोरी से जुड़े हैं तार

छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। छिंदवाड़ा के जिला पांढुरना में शुक्रवार की सुबह छत्तीसगढ़ पुलिस टीम ने रेड कार्यवाही करते हुए दो शातिर अपराधी संगम और चरण के मकानों में तलाशी करते हुए 15 किलो से अधिक वजन के कीमती जेवरात बरामद किए। छत्तीसगढ़ से आई पुलिस टीम ने बताया की शातिर चोरों ने छत्तीसगढ़ जिले के बालोद ज्वेलर्स से के शोरूम से चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पकड़ाए अपराधी चरण और संगम ने एक गैंग साथ मिलकर छत्तीसगढ़ में इस चोरी को अंजाम दिया था। चोरी के दौरान इनकी गैंग ने 100 किलो से अधिक सोने पर सेंधमारी की थी। घटना के बाद से दोनों अपराधी फरार थे।

- Advertisement -

पंजाब पुलिस की मदद से छत्तीसगढ़ पुलिस ने की कार्यवाही..
दरअसल इस घटना के बाद पंजाब पुलिस की मदद से छत्तीसगढ़ पुलिस ने दोनों शातिर अपराधियों को पंजाब में पकड़ा। मंगल और संगम दोनों से हुई पूछताछ के बाद इनके निवास पांढुर्ना में सर्चिंग कर चोरी किए माल को बरामद किया गया। पुलिस टीम ने पांढुर्ना शहर के शास्त्री वार्ड में कबाड़ी मोहल्ले में दोनों अपराधी चरण और संगम के मकानों में डिटेक्टर की मदद से तलाशी कर मकान में छिपाए गए कीमती जेवरातों का पता लगाया।

- Advertisement -

फर्श के नीचे मिला 15 किलो सोना…
पांढुर्ना में जब दोनों आरोपियों के घर की तलाशी ली गई तो पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल दोनों आरोपियों ने मिलकर घर के फर्श के नीचे बोरी दबाकर 15 किलो सोना छुपाया था। वहीं टीम ने आरोपी से संबंधित समीपस्थ ग्राम अंबाड़ा खुर्द और गुजरखेड़ी में भी दोनों अपराधियों के मकानों में सघन सर्चिंग कीं।इस पूरे मामले में बालोद एसपी का कहना है अभी इन्वेस्टिगेशन चल रहा है।

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ में गैंग में दिया था चोरी को अंजाम..
बीते दिनों ही छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले में बड़ी चोरी का मामला सामने आया था। खबरों के अनुसार बालोद जिले के अर्जुन्दा नगर में बाफना ज्वेलर्स के यहां दुकान में पिछले शनिवार-रविवार की बीती रात चोर ने धावा बोला था। बताया जा रहा है कि लाखों रुपए के नगद, सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए थे। खबरों के अनुसार चोर लोहे की राड से शटर के ताले को तोड़कर दुकान में घुसे थे। इतना ही नहीं सबूत मिटाने के लिए चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर तक ले उड़े। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व डाग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची। जांच टीम मामले की पतासाजी कर रही थी। वहीं बाफना ज्वेलर्स संचालक की माने तो 1 करोड़ के आसपास चोरी हुई।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!