छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। छिंदवाड़ा की सौसर तहसील में तहसीलदार के पद पर पदस्थ भावन मलखान की बेटी ने बुधवार शाम सौसर रेलवे ट्रेक पर कूदकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि उक्त युवती ने किन करण से यह कदम उठाया है अब तक साफ नही हुआ है। वही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गुर्जरखेड़ी रेलवे ट्रैक पर वह ट्रेन के सामने कूद गई।19 साल की पलक मलखाम की मां भावन मलखान सौसर की तहसीलदार हैं। वे बुधवार सुबह 10 बजे बेटी को घर में अकेला छोड़कर ड्यूटी चली गई। शाम 6.45 बजे जब घर आईं तो बेटी नहीं मिली। आसपड़ोस में उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। उन्होंने सौसर टीआई जितेंद्र यादव को फोन पर इसकी जानकारी दी। पुलिस तलाश में जुट गई। इसी बीच गुर्जर खेड़ी से एक सूचना आई कि रेलवे ट्रैक पर एक लड़की की लाश पड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो शिनाख्त पलक के रूप में हुई। टीआई जितेंद्र यादव ने बताया कि यह सारा मामला प्रथम दृष्टि में सुसाइड का केस है। जांच की जा रही है कि आखिरकार पलक ने सुसाइड का फैसला क्यों उठाया।
मोबाइल फोन से जांच कर रही पुलिस…
दरअसल 19 वर्षीय पलक किन ने कारण से सुसाइड की है, अब तक पुलिस यह जांच नही कर पाई है। वहीं पुलिस पलक के फोन से सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल के माध्यम से ही मामले में आगे पहुँचा जा सकता है। हालांकि मृतिका का फोन लॉक होने की वजह से अब तक कोई जानकारी निकलकर नही आई है।
नही मिला सुसाइड नोट..
मिली जानकारी के अनुसार पलक ने सुसाइड करने से पहले किसी प्रकार का सुसाइड नोट भी नही छोड़ा है। जिससे मौत की वजह पता चल सके। वहीं बताया जा रहा है कि पलक घर मे अकेली रहती थी, उनके पिता का बहुत सालों पहले देहान्त हो गया था उसका एक बड़ा भाई है जो बहार रहकर पढ़ाई करता है। ऐसे में पलक हमेशा घर मे ही रहती थी।