Chhindwara News: तो क्या कमलनाथ और अखिलेश यादव में चल रही खटास, सपा अध्यक्ष का नाम सुनते ही बौखलाए कमलनाथ

Rashtrabaan

छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अब विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में दरार दिखाई दे रही है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से गठबंधन को लेकर दिए गए बयानों के बाद अब कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ उनका नाम सुनकर खिन्न हो गए। पत्रकारों की ओर से सवाल पूछे जाने पर कमलनाथ ने बेरुखी से कहा, ‘ अरे भाई छोड़ो अखिलेश-वखिलेश।’ यह कहते हुए उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी आगे बढ़ाने को कह दिया। दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी कांग्रेस से गठबंधन करना चाहती थी। अखिलेश यादव का कहना है कि इसको लेकर दोनों दलों में बातचीत भी हुई। लेकिन कांग्रेस ने एकतरफा उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। अखिलेश यादव ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का नाम लेकर कहा था कि उन्होंने बातचीत की थी। 6 सीटें देने की बात हुई थी लेकिन अंत में एक भी सीट नहीं दी। कमलनाथ से शुक्रवार को पत्रकारों से कांग्रेस की दूसरी लिस्ट को लेकर कहा, ‘आगामी विधानसभा चुनाव पर मध्य प्रदेश के पूर्व CM और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, ‘माहौल बहुत अच्छा है। लोग हमें फोन कर रहे हैं और बता रहे हैं कि लोगों में उत्साह है। हम उम्मीद से भी बेहतर संख्या से जीतेंगे..’ इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कांग्रेस पर ‘विश्वासघात’ के आरोपों को लेकर सवाल किया गया तो कमलनाथ ने कहा, “अरे भाई छोड़ो अखिलेश वखिलेश…’

- Advertisement -
error: Content is protected !!