Chhindwara News : नही बच सकी कुएं में फंसे तीनों मजदूरों की जान; 24 घँटे जिंदगी और मौत से लड़ते रहें माँ बेटे

Rashtrabaan

छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। छिंदवाड़ा (Chhindwara)के खूनाझिर खुर्द में कुआं गहरी करण करते समय मिट्टी धंसने से फंसे तीन मजदूरों ने आखिरकार आखिरी सांस ले ली। 24 घँटे तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद अन्तः उनकी मौत हो गई। छिंदवाड़ा प्रशासन ने भी 24 घँटे तक प्रयास किया। उनकी जान बचाने के लिए पांच फोकलेन मशीनें सहित 50 से ज्यादा संख्या वाला बचाव दल मंगलवार शाम से उन्हें निकालने का प्रयास करता रहा। लेकिन मिट्टी बार-बार धंस जाने के कारण बुधवार सुबह तक उन्हें नही निकाला जा सका। मोहखेड़ टीआई कोमल रघुवंशी के अनुसार सुबह 7 बजे तीन में से एक मजदूर से बात हो रही थी। जबकि और दो से बात नहीं हो पा रही थी। आखरी बार जिस मजदूर से बात हो रही थी उसने बताया कि नीचे पानी तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन सुबह 7 बजे के बाद कुएं के अंदर फंसे मजदूरों से किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नही मिली। जिससे साफ हुआ कि तीनों की मौत हो गई है। बता दें कि कुएँ में फंसे मजदूरों में शहजादी खान, राशिद व बाशिद खान शामिल थे, जो बुधनी निवासी हैं और कुआं गहरा करने के लिए मजदूरी करने आए थे। लेकिन मंगलवार दोपहर 4 बजे अचानक कुआं धंसने से 50 वर्षीय महिला शहजादी उनका बेटा राशिद एवं महिला का भांजा बाशिद उसमें फंस गए।

कुआं में खुदाई करते हुए जेसीबी मशीन।

सीएम मोहन यादव ने यक्त किया शोक, 4-4 लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा

खुनझिर खुर्द में घटित घटना के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया है। ट्वीट कर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिखा कि मिट्टी धंसने से हुई तीन मजदूरों की मौत की सूचना उन्हें मिली है। पुलिस बल होमगार्ड और एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत रस के बाद शुरू कर मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकलने का हर संभव प्रयास किया परंतु उन्हें बचाया नहीं जा सका मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शासन की ओर से सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है।

घटना स्थल में मौजूद प्रशासन और परिजन।

पूरी रात मौजूद रहे एसपी-कलेक्टर

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह व एसपी अजय पांडे घटना की सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही खुनाझिर खुर्द पहुँच गए थे। ऐसे में मंगलवार देर रात तक कलेक्टर व एसपी ने स्वयं मोर्चा संभाले रखा। वहीं छिंदवाड़ा जिले का समस्त प्रशासनिक व पुलिस बल भी घटना स्थल पर मौजूद रहा। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम द्वारा 24 घँटे तक प्रयास किया गया कि मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा सके, लेकिन उनके यह प्रयास विफल रहे।

कलेक्टर ने जारी किए आदेश

खुनाझिर खुर्द में हुई दर्दनाक घटना के बाद कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। दरअसल कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा एक आदेश जारी कर कहा गया है कि अब जिलेभर में किसी भी स्थान पर स्थापित कुयें, बावड़ी का गहरीकरण, मरम्मत कार्य, ब्लास्टिंग आदि, संबंधित अनुविभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी की अनुमति के बगैर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यानिकी अब इस तरह के किसी भी प्रकार के कार्य करने से पहले एसडीएम से परमिशन ली जाएगी। जिसके बाद ही यह कार्य किये जायेंगे। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं।

error: Content is protected !!