Chhindwara News: छिंदवाड़ा पहुँचे विजयवर्गीय, कांग्रेस पर कसा तंज, बोले कांग्रेस से कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता, इंदौर-जबलपुर और उज्जैन में कोई उम्मीदवार नहीं

Rashtrabaan

छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। अपने तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुँचे केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर तंज कसा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि मप्र में कांग्रेस को लोकसभा उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं। इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां कांग्रेस के पास कोई उम्मीदवार नहीं है। कोई भी कांग्रेसी लड़ने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा भाजपा की जीत में रोड़ा नहीं है। ज्ञात हो कि विजयवर्गीय आज छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलनों में शामिल होंगे। अपने प्रवास के दौरान वे असंतुष्ट माने जा रहे भाजपा नेताओं को भी मनाने का प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद नकुलनाथ पर दूसरी बार भरोसा जताया है। वे 26 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करेंगे। 27 मार्च को रैली और सभा करेंगे। वहीं भाजपा ने छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को उम्मीदवार बनाया है। छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस पार्टी का मजबूत गढ़ मानी जाती है। 44 साल से लगातार कमलनाथ या उनके परिवार के सदस्य यहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं। 1997 में भाजपा से सुंदरलाल पटवा ने कमलनाथ को हराया था। भाजपा इसी जीत को दोहराना चाहती है। दूसरी ओर कमलनाथ और नकुलनाथ ने भी गढ़ बचाने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!