सिरफिरे आशिक का खूनी कहर: युवती और पिता पर चाकू से हमला, दोनों गंभीर

बालाघाट जिले के बुदबुदा गांव में एक सिरफिरे युवक ने एकतरफा प्यार में युवती और उसके पिता पर चाकू से जानलेवा हमला किया। गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्री को गोंदिया रेफर किया गया।

Rashtrabaan

बालाघाट, राष्ट्रबाण। जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र के बुदबुदा गांव से शनिवार को रोंगटे खडे कर देने वाली वारदात सामने आई, जहां एक सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्यार व शादी टुटने के गम में युवती और उसके पिता पर चाकू से जानलेवा हमला कर उन्हे लहूलुहान कर दिया। हालांकि इस वारदात से पूरा गांव सहम गया है।

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में सिरफिरे आशिक ने एक युवती की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थीं, ठिक उसी प्रकार की वारदात बालाघाट के वारासिवनी थाना के बुदबुदा गांव से सामने आई हैं, जहां युवती को मौत के घाट उतारने के लिए पहले उसके गले पर धारेधार चाकू से हमला किया और फिर उसके पिता पर चाकू से हमला किया। युवक यहीं नहीं रूका, उसने पूरे परिवार को ही मौत के घाट उतारने की मंशा से परिवार के एक-एक कर चार लोगों पर हमला कर घटना को अंजाम दिया। इस वारदात में युवती और पिता दोनों की हालात गंभीर बताई जा रहीं हैं, जहां वारासिवनी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बालाघाट जिला अस्पताल व आगे गोंदिया रिफर कर दिया गया हैं। इस घटना में आरोपित युवक धनेन्द्र ठाकरे उम्र 23 वर्ष ने बस्तीराम राणा उम्र 50 वर्ष, बेटी सीमा राणा उम्र 23 वर्ष, दादी चूरन राणा 92 वर्षीय और बालक अभी पटले 3 वर्षीय पर हमला कर घायल किया हैं। इधर, वारासिवनी पुलिस पुरे घटनाक्रम को लेकर जांच में जुट गई हैं।

जानकारी अनुसार, शनिवार सुबह करीब 11 बजे सिरफिरा आशिक सावंगी निवासी धनेंद्र ठाकरे 23 वर्षीय अचानक बुदबुदा निवासी 50 वर्षीय किसान बस्तीराम राणा के घर में घुस गया और घर में बर्तन साफ कर रही 23 वर्षीय युवती सीमा राणा को जबरदस्ती किचन रूम में लाकर उस पर शादी का दबाव बनाने लगा, लेकिन युवती द्वारा विरोध किया गया। इस दौरान युवती की दादी ने भी युवक के जबरन घर मे घुसने का विरोध किया, तो युवक इतना उत्तेंजित हो गया कि उसने युवती की 92 वर्षीय दादी चूरनबाई राणा और 03 वर्षीय मासूम भांजे अभी पटले के साथ भी मानवता को ताक पर रखकर मारपीट की, जिससे बुजुर्ग महिला और मासूम बच्चे को भी मामूली चोटें आई हैं।

वही आक्रोशित होकर युवक ने किचन में रखे चाकू से युवती की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गई और किसी तरह युवक के चंगुल से छूटकर पड़ोसी के घर मे भाग गई। इस घटना के तुरंत बाद युवती के पिता बस्तीराम राणा भोजन करने घर आए तो उन्होने घर के सामने आरोपित युवक धनेंद्र को देखा, तो उन्होंने आक्रोशित होकर उसे जाने के लिए कहा। जिस पर गुस्साए युवक ने युवती के पिता के सिर पर चाकू और डंडे से हमला कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। जहां घटना की चीख पुकार सुनकर पडोसी जमा हुए और तत्काल वारासिवनी पुलिस को घटना की सूचना दी। जिस पर तत्काल 108 एम्बुलेंस वाहन ने मौके पर पँहुचकर दोनो घायलों को वारासिवनी अस्पताल लाया, जहाँ से उन्हें प्राथमिक उपचार बाद दोनो पिता-पुत्री की नाजुक हालत को देखते हुए तत्काल उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता हैं कि आरोपित युवक धनेंद्र ठाकरे नागपुर में प्लम्बर का कार्य करता हैं और युवती का भाई उसके साथ ही काम करता हैं। आरोपी धनेन्द्र और पीड़ित राणा परिवार दोनो आपस में रिश्तेदार भी हैं।

परिजनों की माने तो बेटी को चाकू मारने वाला युवक उनका रिश्तेदार हैं जो उनकी बेटी से विवाह करना चाहता था जिसके लिए हम लोग भी शहर्ष राजी थे लेकिन परिवार में एक साथ दो विवाह हों जाने की वजह से वे तीसरा विवाह जल्द कराने की स्थिति में नही थे इसलिए हमने उसे इंतजार करने के लिए कहा था जिस पर वह भी राजी हो गया था लेकिन बीते जनवरी माह में बालाघाट में युवती जिस प्रतिष्ठान में कार्य करती थी वहां जाकर उसने उपद्रव करने के बाद युवती जहाँ किराए से रहती थी वहाँ भी रात्रि में उसे प्रताड़ित करने पँहुच गया था।

लेकिन मकान मालिक द्वारा उसे डाँटा गया तो वहीं पर उसने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी जिसे मकान मालिक ने किसी तरह बुझाया था जिसके बाद युवक खुद ही जिला अस्पताल पँहुचकर भर्ती हो गया। जिसके बाद से परिवार ने उक्त युवक से सारे सम्बंध तोड़ लिए थे और युवती को भी वापस घर बुला लिया था जिसके बाद आज आरोपी युवक ने युवती के घर मे घुसकर इस गम्भीर घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद मौके पर पँहुची पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से बयान लेकर आरोपित के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं।

Read Also : सारनी की गलियों में फल-फूल रहा सट्टेबाजी का जाल, गुल्लू और पुरण पर लगे गंभीर आरोप

error: Content is protected !!