Jabalpur News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा.. कार पलटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, गर्भवती पत्‍नी, पति व चार साल की बेटी शामिल

Rashtrabaan

    जबलपुर, राष्ट्रबाण। जबलपुर के भेड़ाघाट के समीप बंधा गांव से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा देखने को मिला। सड़क दुर्घटना में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार गर्भवती महिला, उसका पति व बेटी की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार पलटती हुई राष्ट्रीय राजमार्ग से 10 फुट दूर खेत में जा घुसी। सूचना मिलते ही भेड़ाघाट पुलिस मौके पर पहुंची। इस हादसे में कार में सवार एक ही परिवार की 3 लोगों ने मौके ओर ही दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने तीनों शवों को मेडिकल अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया गया है। जानकारी में भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि बेलखेड़ा के ग्राम सुंदरादेही में रहने वाला ओमप्रकाश लोधी (28) गांव में ही आटो पार्ट्स की दुकान संचालित करते थे। उनकी पत्नी सविता सात माह की गर्भवती थी। बुधवार को सविता का चेकअप होना था।ओमप्रकाश पत्नी सविता और चार साल की बेटी वेदिका के साथ जबलपुर आए थे। तीनों कार एमपी 20 सीएच 7258 से थे। सविता का चेकअप कराने के बाद तीनों वापस घर लौट रहे थे। तभी अचानक राष्ट्रीय राज मार्ग पर यह हादसा हुआ। हादसा इतना भयानक था कि कार जब दुर्घटना का शिकार हुई उस समय आई आवाज ने आसपास से गुजर रहे लोगों को दहशत में डाल दिया।

    हादसे के बाद ही हो गई मौत…

    आसपास के ग्रामीण और राहगीर कार के पास पहुंचे। तत्काल घटना की जानकारी पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी। टक्कर इतनी जोरदार थी सविता कार से बाहर जा गिरी थी। पुलिस मौके पर पहुंची। कार में फंसे ओमप्रकाश और वेदिका को निकाला गया। तीनों खून से लथपथ थे। सिर और हाथ पैर में गंभीर चोटें आने के कारण तीनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जिसके बाद तत्काल तीनों के शवों को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया।

    error: Content is protected !!