विद्युत लाइन के लिए हरे- भरे पेड़ों की कटाई : जिम्मेदारों को नहीं जानकारी, ठेकेदार मनमानी

Rashtrabaan

बालाघाट, राष्ट्रबाण। इन दिनों लालबर्रा – वारासिवनी मार्ग के एक ओर से नई विद्युत लाइन बिछाई जा रही है जिसके लिए ठेकेदार द्वारा हरे -भरे पेड़ों का कत्लेआम किया जा रहा है। नई लाइन के विस्तारीकरण के लिए जहां जरूरत हो वहां पर पेड़ों की डाले काटना आवश्यक हो सकता है लेकिन आप पूरा पेड़ ही काट डाले तो यह बात समझ से परे है। ताजुब की बात यहां है कि इस मामले में विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री को भी कोई जानकारी नहीं है कि ठेकेदार द्वारा कितने पेड़ों की छटींग और कितने पेड़ों को काटने की अनुमति ली गई है या नहीं ली गई है। वही ठेकेदार द्वारा पेड़ों को काटकर पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपने की बजाय अफरा तफरी कर दी गई है। इस मामले में अब तक वन विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग का दखल देखने में नहीं आया है। वहीं पर्यावरण प्रेमी भी सुध नहीं ले रहे है कि कितने पेड़ काटने की अनुमति आपके द्वारा ली गई है, या बगैर अनुमति के ही पेड़ काटे जा रहे हैं।

- Advertisement -

- Advertisement -

error: Content is protected !!