धार, (Dhaar) राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश में सैकड़ो अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग नहीं होने से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे है। उनके सामने अपने परिवार के भरण पोषण का संकट बना हुआ है। प्रदेश सरकार ने अब तक अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग को लेकर कोई ठोस फैसला नहीं लिया है जिससे प्रदेश के अतिथि शिक्षकों में निराशा है। अपने भविष्य की चिंता में डूबे अतिथि शिक्षक आत्महत्या करने मजबूर है।
ऐसी ही घटना मध्यप्रदेश के धार जिले से सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धार जिले के कुक्षी कन्या परीक्षा स्कूल के अतिथि शिक्षक रितेश नामदेव (Ritesh Namdev) ज्वाइनिंग नहीं होने पर डिप्रेशन में था और परिवार सामने आर्थिक तंगी का संकट बना हुआ था। निराशा में डूबे शिक्षक रितेश नामदेव ने हताश हो कर आत्महत्या कर ली।
अतिथि शिक्षक (Guest Teacher) की आत्महत्या पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगर (Leader of Opposition Umang Singer) ने आक्रोश व्यक्त करते हुए मोहन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने होने सोशल मीडिया X पर प्रदेश सरकार को दमनकारी बताते हुए अतिथि शिक्षक की मौत का जिम्मेदार मौजूदा सरकार को ठहराया है।