Bhopal News: मध्यप्रदेश में नरेंद तोमर संभालेंगे चुनाव प्रबंधन कमेटी की कमान

Rashtrabaan

भोपाल,राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब तेज हो गई है। ऐसे में शनिवार को भाजपा ने विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पार्टी का चुनाव प्रबंधन कमेटी का संयोजक बनाया है। जबकि इससे इससे पहले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रभारी बनाया गया था। संगठन के अनुभवी नेता तोमर मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष समेत पार्टी में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। उन्हें विभिन्न क्षेत्रीय क्षत्रपों के साथ मैत्री संबंध रखने के लिए जाना जाता है। केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से आते हैं, जहां भाजपा 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से मिली हार के बाद अपने प्रदर्शन में सुधार लाने का प्रयास कर रही है। पार्टी ने आज 15 जुलाई को ये सूचना जारी की है। बता दें कि भाजपा शासित मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में भी इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टी चुनावी मैदान में उतरने से पहले सूबे में जमकर फील्डिंग सजा रही है। खासकर ग्वालियर चंबल क्षेत्र में कांग्रेस का बोल बाला है। ऐसे में कई कद्दावर नेता जो इस क्षेत्र से संबंध रखते हैं, विधानसभा चुनाव में नेतृत्व भूमिका में नजर आएंगे। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और फिर नरेन्द्र तोमर को चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!