अपने ही सरकार मे न्याय पाने धरने मे बैठी जनपद अध्यक्ष ; जिन्हे हटाने हेतु दिया था ज्ञापन, जिला पंचायत सीईओ ने उन्हें किया पुरस्कृत

Rashtrabaan

शहडोल/ब्योहारी, राष्ट्रबाण। बिडंबना कहे या दुर्भाग्य कि अपने ही सरकार मे जनपद पंचायत अध्यक्ष ब्योहारी की बातो को जिम्मेदार अधिकारी नहीं सुन रहे है। जनपद अध्यक्ष ने जिन्हे हटाने हेतु संभागायुक्त को ज्ञापन दिया था, उन्हें जिला पंचायत सीईओ द्वारा पुरस्कृत करते हुए जनपद सीईओ का प्रभार दे दिया साथ ही अन्य मांगो को लेकर अध्यक्ष द्वारा ज्ञापन दिया गया था जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी जिसे लेकर जनपद अध्यक्ष आकांक्षी सिंह द्वारा आज से जनपद पंचायत मे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

- Advertisement -

उपयंत्री एवं निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही की मांग

जनपद अध्यक्ष द्वारा बताया गया की ग्राम पंचयतो मे उपयंत्री की मिली भगत से घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसके संबंध मे ज्ञापन दिया गया किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। हाल ही मे ग्राम पंचायत झिरिया मे बने चेक डैम ग्राम पंचायत चौरी में कचडा घर का बिना काम कराये पैसा निकाल लिया गया एवं औचित्य हीन नाली का निर्माण कराकर लाखों रुपये का गोलमाल किये जाने एवं ग्राम पंचायत मऊ का अमृत सरोवर तलाब जो घटिया होने के कारण बारिस मे बह गया है जिस पर भी उपयंत्री एवं निर्माण एजेंसी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

- Advertisement -

हटाने के बजाय किया पुरस्कृत

मेरे द्वारा जनपद पंचायत मे स्थायी मुख्य कार्यपालन अधिकारी की मांग एवं एसडीओ विजय सिंह को यहां से हटाने की मांग की गयी किन्तु जिला पंचायत सीईओ द्वारा विजय सिंह को हटाने के बजाय जनपद पंचायत ब्योहरी मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी का प्रभार दे कर उन्हें पुरस्कृत किया गया है। ब्योहारी जनपद मे जब तक स्थायी मुख्य कार्यपालन अधिकारी की पदस्थापना नहीं होती तब तक पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामावतार अगरिया को ही पद मे रहने दिया जाय और विजय सिंह को यंहा से अन्यत्र पदस्थ किया जाय।

जिला पंचायत सीईओ द्वारा दिया जा रहा संरक्षण

जनपद पंचायत ब्योहारी अंतर्गत ग्राम पंचायतो मे भ्रस्टाचार हो रहा है बिना निर्माण कार्य के ही राशि आहरण कर बंदर बांट किया जा रहा है और यदि उक्त संबंध की जांच कर कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन जनपद पंचायत ब्योहारी से जिला पंचायत भेजा जाता है उस पर जिला पंचायत सीईओ द्वारा कार्यवाही न कर संरक्षण दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत हिरवार, पापोंध, खैरा एवं पसगड़ी, चौरी, कुम्हिया, गोपालपुर, बरा, बिजयसोता सहित कईं ग्राम पंचायतों में निर्माण के नाम पर राशि का आहरण कर लिया गया और स्थल पर कार्य नहीं कराया गया जिसकी जांच करा कर कार्यवाही की मांगो को लेकर जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों को अपने ही कार्यालय में व्याप्त भर्रेशाही पर अंकुश लगाने के लिए आन्दोलन की राह अपनाने की आवश्यकता आ पडी है तो ब्यौहारी क्षेत्र में व्याप्त भर्रेशाही का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है अब देखना है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं।

- Advertisement -

इनका कहना है –
”उक्त संबंध मे बात करने के लिये सम्पर्क किया गया तब उनके द्वारा कहा गया कि आप मैसेज कर दीजिये मै उसे देख लूँगा।
राजेश जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल।

- Advertisement -
error: Content is protected !!