जनपद उपाध्यक्ष की दादागिरी : दिखाया राजनैतिक रौब, स्कूल के बच्चो के साथ की मारपीट

Rashtrabaan
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["default"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"addons":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

बालाघाट, राष्ट्रबाण। रंजीत बैस बैहर विधानसभा अंतर्गत गढ़ी क्षेत्र का वह नाम है जो कभी रेत के अवैध उतखनन को लेकर सुर्खियों मे रहे तो कभी क्षेत्र मे चल रहे निर्माण कार्यों मे भागीदारी या हो रहे भ्रष्टाचार मे संलिप्तता को ले कर क्षेत्र मे हाइलाइट रहे है और अब जनपद उपाध्यक्ष बैहर रहते गढ़ी क्षेत्र के शासकीय स्कूल मे छात्रों को मारने पीटने और धमकाने का मामला समाने आया है जिसमे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छात्रों को शिकायत पर एफ आई आर दर्ज कर ली है l
मामला कुछ इस तरह है…

- Advertisement -

युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव व जनपद उपाध्यक्ष रणजीत बैस पर गढ़ी थाना पुलिस ने एसटी/एससी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है जानकारी के अनुसार हायर सेकेन्ड्री स्कूल गढ़ी में कांग्रेस नेता रणजीत बैस के द्वारा स्कूल में पहुंचकर अध्यनरत आदिवासी छात्रों को थप्पड़ मारा गया था जिसका वीडियो शोसल मिडिया पर तेजी से वायरल हुआ है उक्त वीडियो मे कांग्रेस नेता रणजीत बैस स्कूल के अंदर छात्रों को गुटखा लाने की बात करते हुए थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे।

- Advertisement -

जानकारी अनुसार, हायर सेकेन्ड्री स्कूल गढ़ी में आदिवासी वर्ग के कक्षा 12 वी के विद्यार्थी मनीष उइके ने रणजीत बैस जामटोला गढ़ी निवासी के विरुद्ध गढ़ी थाना में शिकायत दर्ज कराई हैं… जो युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव व जनपद पंचायत बैहर में उपाध्यक्ष पद पर पदस्थ हैं। जिसके द्वारा हायर सेकेन्ड्री स्कूल गढ़ी में अध्यनरत विद्यार्थी मनीष उइके सहित अन्य छात्रों के साथ स्कूल में जाकर मारपीट व जातिसूचक रूप से अपमानित करने की घटना करित की हैं। जिसकी विडियो भी शोसल मिडिया पर वाइरल हुआ ।
जिसके आधार पर गढ़ी पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले कॉंग्रेस नेता रंजीत बैस के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय सहिता की धारा 296,115(2), 351(2) और एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छात्र ने थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि रंजीत बैस निवासी जामटोला के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ी आकर मनीष उईके तथा योगेन्द श्रीवास के साथ मारपीट की गई है। घटना के संबध में बताया कि 30 नवंबर के करीब दोपहर 11.30 बजे की बात है मै स्कूल मे था तभी जामटोला गढी का रंजीत बैस हमारे स्कूल में आया और हमारी कक्षा 12 वी में आकर सभी बच्चो का बैग चेक करवाया कि कौन कौन मोबाईल फोन लेकर आया है तब बैग चेक करते समय मेरे और योगेन्द्र श्रीवास के बैग से गुटखा मिला तो रंजीत बैस के द्वारा गन्दी गन्दी गालिया देने लगें और गालियां देते हुए गुटखा खाते हो कहकर मुझे गाल मे थप्पड़ो से मारपीट किया और जातिगत गालिया देकर अपमानित किया, और योगेन्द श्रीवास को भी गाल मे थप्पड़ मारा और तुम लोग बाहर मिलो बताता हूँ कहकर धमकी दिया, जिससे हम लोग डर गये थे, घटना को कक्षा 12 वी के छात्रों और शिक्षकों ने देखे व सुने है। घटना की विडियो भी वायरल कर दिया है। जिससे हम काफी अपमानित और भयभीत है डर के कारण रिपोर्ट करने नही आये थे, फिर 2 दिसंबर को थाना रिपोर्ट करने आये और रिपोर्ट दर्ज कराई है। रंजीत बैस हमारे गाँव मे आता जाता रहता है मै आदिवासी समाज का हूँ वह जानता पहचानता है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!