इंदौर, राष्ट्रबाण। प्रदेश के इंदौर शहर के चोराल डैम में युवकों को कार से स्टंट करना महंगा पड़ गया। स्टंट करने के दौरान चौपहिया वाहन असंतुलित होकर डैम में भरे पानी में जा गिरा। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। काफी मशक्कत के बाद चौपहिया वाहन को बाहर निकाला गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा 15 अगस्त का बताया जा रहा है। दरअसल थार वाहन में कुछ युवक चोराल डैम आए हुए थे और वे डैम के पास पर स्टंट कर रहे थे। तभी वाहन असंतुलित हो गया और पानी में जा गिरा। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद कुछ लोगों ने पानी में उतरकर वाहन में सवार युवकों को बाहर निकाला। तो वहीं दूसरे वाहन से टोचन कर थार को डैम से बाहर निकाला गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार का हादसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी कई लोग यहां हादसे के शिकार हो चुके हैं।