रायपुर, राष्ट्रबान: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उनके खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए FIR दर्ज की गई है। मोइत्रा ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि अगर अमित शाह बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने में नाकाम रहते हैं, तो “उनका सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए।” इस बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया, और रायपुर के माना पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 और 197 के तहत मामला दर्ज हुआ।
बयान से भड़का विवाद
महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को नदिया में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार पर सीमा सुरक्षा में नाकामी का आरोप लगाया। उनके इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद BJP ने इसे “हिंसक और तालिबानी मानसिकता” करार दिया। रायपुर में BJP नेता गोपाल सामंतो ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि मोइत्रा का बयान असंवैधानिक है और इससे माना कैंप में 1971 से बसे बांग्लादेशी शरणार्थियों में डर पैदा हुआ है। सामंतो ने यह भी माँग की कि मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द की जाए और उन्हें समाज से बहिष्कृत किया जाए।
BJP का तीखा हमला
BJP ने महुआ मोइत्रा के बयान की कड़ी निंदा की। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने X पर लिखा, “यह बयान न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि एक गंभीर अपराध है। TMC और ममता बनर्जी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे इस बयान से सहमत हैं।” उन्होंने ममता से मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई और देश से माफी माँगने की माँग की। BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे “ISIS जैसी सोच” बताया। इसके अलावा, दिल्ली में BJP विधायक रविंदर सिंह नेगी ने भी मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज की, जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का भी जिक्र था।
मोइत्रा का जवाब: “मूर्ख लोग मुहावरों को नहीं समझते”
महुआ मोइत्रा ने इस विवाद पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका बयान एक मुहावरा था, जिसे गलत समझा गया। उन्होंने X पर लिखा, “मूर्ख लोग मुहावरों को नहीं समझते।” उन्होंने बंगाली साहित्यकार सुकुमार रे की कविता “बिज्ञान-शिक्षा” का हवाला देते हुए कहा कि “सिर काटना” एक व्यंग्यात्मक अभिव्यक्ति थी, जिसे शाब्दिक रूप से नहीं लिया जाना चाहिए। मोइत्रा ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वे बंगाली साहित्य समझते, तो इसकी गहराई समझ पाते।
Read also: रात को हिला दिल्ली-NCR, पाकिस्तान में था भूकंप का केंद्र, लोगों ने डर में काटी रात