नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। बारिश के साथ ही इस बार स्वतंत्रता दिवस से लेकर रक्षाबंधन तक 4 छुट्टियां एक साथ आ रही हैं। ऐसे में फ्लाइट और ट्रेन में जबरदस्त मारा मारी देखने को मिल सकती है। एक तरफ जहां फ्लाइट की टिकट महंगी हो गई है तो वही ट्रेन की सीट कंफर्म होने के चांसेज ना के बराबर लग रहे है।
इन स्थानों के लिए नो रूम
जाहिर है कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की देशभर में छुट्टी है तो वही 16 को वर्किंग डे है ऐसे में 17 और 18 अगस्त को वीकेंड पड़ रहा है वही 19 अगस्त का रक्षाबंधन है। ऐसे में ये 5 दिनों के लिए लोग अकसर त्योहार या घूमने का प्लान बना रहे है। इन छुट्टियां का सबसे ज्यादा असर जयपुर से जम्मूतवी, कानपुर, मुंबई, अहमदाबाद समेत कई प्रमुख शहरों पर देखने को मिल रहा है। जहां इन राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों के स्लीपर क्लास में वेटिंग 40 से 88 तक पहुंच गई। तो वही एसी कोच में बुकिेंग में भी कंफर्म सीट नहीं मिल रही है।
फ्लाइट्स के रेट्स आसमां पार
5 दिन के अवकाश का सबसे ज्यादा असर हवाई यात्रा पर नजर आ रहा है। इन छुट्टियां के चलते फ्लाइट टिकट्स की रेट में 25% तक का इजाफा हुआ है। वही जहां आम दिनों में जहां जयपुर से मुंबई का फ्लाइट से सफर 4000 रुपए में हो जाता था। इस बार स्वतंत्रता दिवस से रक्षाबंधन तक रेट्स में 6400 रुपए तक पहुंच गए हैं। इसके अलावा हैदराबाद जाने के लिए 5000 रुपए से लेकर 8000 हजार रुपए तक फ्लाइट की टिकट है। जबकि जयपुर से अहमदाबाद जाने के लिए 4000 से 9000, बेंगलुरु जाने के लिए 6000 से 8000 और गोवा जाने के लिए 6000 से 8000 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट भी बढ़ी
एक और जहां फ्लाइट्स टिकट की रेट में 25% तक की बढ़ोतरी हो गई है। वही दूसरी तरफ लंबी दूरी की ट्रेनों में पैसेंजर सीट नहीं मिल रही है। यहां लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनें अभी से फुल हो गई है। ऐसे में लोगों को कंफर्म सीट की बजाय लंबी वेटिंग मिल रही है।