विपक्षी गठबंधन INDIA में दिखाई दे रही फुट… दिग्गज नेता दिख रहे खफा, बैठक की गई स्थगित

Rashtrabaan

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव में आए नतीजों के बाद विपक्षी गठबंधन INDIA में फूट देखी जा रही है। दरअसल विपक्षी गठबंधन INDIA की बुधवार को राजधानी में दिल्ली में होने वाली बैठक टल गई है। कहा जा रहा है कि तीन बड़े नेताओं के शामिल होने से इनकार करने के बाद मीटिंग को टाल दिया गया है। खबर है कि अगली मीटिंग 18 दिसंबर को होगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 6 दिसंबर को मीटिंग बुलाई थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर चुकी थीं। उन्होंने बंगाल में पहले से तय कार्यक्रमों का हवाला दिया था। अब खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी बैठक से दूरी बनाने चुके हैं। कहा जा रहा है कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी मीटिंग में शामिल होने से मना कर दिया था।

- Advertisement -

ममता बनर्जी आखिर क्या बोली…

- Advertisement -

मुख्यमंत्री बनर्जी ने राजभवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘मैं छह दिसंबर से 11 दिसंबर तक उत्तर बंगाल का दौरा करूंगी। मुझे छह दिसंबर को बैठक की तारीख के बारे में जानकारी नहीं थी। अगर मुझे बैठक की तारीख के बारे में पहले से पता होता तो मैं अपनी यात्रा को पुनर्निर्धारित कर सकती थी।’ खास बात है कि उन्होंने तीन राज्यों में कांग्रेस की हार पर नाराजगी जाहिर की थी।

- Advertisement -
error: Content is protected !!