चरित्र संदेह पर 10वीं मंजिल से महिला ने कूदकर दी जान

Rashtrabaan
Highlights
  • बहन को वीडियो बनाकर भेजा फिर किया सोसाइड

गाजियाबाद, राष्ट्रबाण। लगातार चरित्र संदेह को लेकर अपने पति से प्रताडि़त एक महिला ने आखिरकार मौत को गले लगा लिया। महिला ने 10वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की है। जबकि मरने से पूर्व महिला ने एक वीडियो जारी किया जो अपनी बहन को भेजा है। घटना गाजियाबाद की बताई जा रही है। जहां पुलिस ने मोबाईल को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक महिला ने आत्महत्या चरित्र संदेह के चलते की है। बतां दे कि महिला गाजियाबाद के इंदिरापुरम अहिंसा खंड स्थित शिप्रा सृष्टि सोसायटी के 10वें फ्लोर से कूदकर घरेलू सहायिका ने आत्महत्या की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दसवें फ्लोर से जब महिला के गिरने की आवाज आई तो लोग मौके पर एकत्रित हुए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मृतिका की शिनाख्त 24 वर्षीय क्रांति के रूप में की है। जो मूलत: मध्यप्रदेश के नीतिखंड दो में रहती थी। महिला पिछले एक माह से मॉलश्री टॉवर में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। वहीं महिला की बड़ी बहन उसी फ्लैट में खाना बनाने का काम करती है। वीडियो में सामने आया है कि महिला का पति राजू उससे चरित्र संदेह पर रोजना मारपीट करता था। जिसका वह विरोध भी करती थी। लेकिन जब पति मारपीट रोजाना ही होने लगी तो उसने तंग आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला का पति राजू भिवाड़ी में मजदूरी करता है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!