गोरखपुर, राष्ट्रबाण। कल यानिकी 7 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में हरी झंडी दिखाएंगे। कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज रेलवे स्टेशन पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बता दें कि जैसे ही पीएम मोदी ट्रेन हो हरि झंडी दिखाएंगे इसी के साथ जोधपुर से अहमदाबाद के बीच ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी सात जुलाई को अपराह्न 3:30 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कैब-वे के पास लगे मंच पर पहुंचेंगे। यहां से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत ट्रेन को गोरखपुर से लखनऊ के बीच मंगलवार की सुबह रवाना करके सफल ट्रायल किया जा चुका है। वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री 500 करोड़ की लागत से गोरखपुर जंक्शन के पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री प्रेजेंटेशन के माध्यम से पूर्वोत्तर रेलवे और गोरखपुर जंक्शन की विकास यात्रा के साथ गोरखपुर जंक्शन के नए मॉडल को देख सकते हैं। रेलवे प्रशासन ने पूर्वाेत्तर रेलवे की विकास यात्रा के दो मिनट के वीडियो को भी पीएम को दिखाने की तैयारी की है।
पीएम के आगमन पर दुल्हन की तरह सजा रेलवे स्टेशन…
दरअसल पीएम मोदी के आगमन के पूर्व एक नंबर प्लेटफॉर्म को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। वहीं पुरानी वस्तुओं को हटाकर नया लगाया जा रहा है। ऐसे में पुराने पंखे बदलकर नए लगवा दिए गए हैं। इसके अलावा जहां से प्रधानमंत्री वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे, वहां से लेकर करीब 100 मीटर तक प्लेटफाॅर्म पर रंग-बिरंगे चादरों से ढ़क दिया गया है। इसके अलावा एक नंबर पर पड़ने वाले सभी पानी के स्टॉल को रंग-बिरंगा कर दिया गया है।
पीएम मोदी वाराणसी में रैली के बाद भाजपा नेताओं संग करेंगे टिफिन बैठक…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर सात जुलाई को दोपहर बाद वाराणसी पहुंचेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे जनसभा स्थल वाजिदपुर जाएंगे। 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की 29 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। शाम में भाजपा नेताओं संग टिफिन बैठक करेंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी, एनएसजी कमांडो और एटीएस कमांडो की अभेद सुरक्षा घेरे में रहने वाले प्रधानमंत्री के वाराणसी प्रवास के दौरान उनके बाह्य सुरक्षा घेरे की जिम्मेदारी 20 आईपीएस अफसरों के कंधे पर रहेगी। जिसके चलते प्रधानमंत्री की डमी फ्लीट का ग्रैंड रिहर्सल हुआ। सेना के हेलिकॉप्टर ने टच एंड गो का रिहर्सल किया। पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होने वाली फोर्स को उनकी ड्यूटी के बारे में बताया गया।
Gorakhpur News: पीएम मोदी के आगमन के पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया वंदे भारत ट्रेन का निरीक्षण
Highlights
- प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत को दिखाएंगे हरि झंडी, अन्य कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
Leave a comment
Leave a comment