Gwalior News: कांग्रेस नेता के भाई ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर की आत्महत्या

Rashtrabaan
Highlights
  • मृतक शराब पीने का था आदी, पुलिस कर रही मामले की जांच

ग्वालियर, राष्ट्रबाण। कांग्रेस नेता के चचरे भाई ने अज्ञात कारणों से अपने ही घर में फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल अब तक पुलिस युवक की मौत करने का कारण नही जान पाई है। दरअसल ग्वालियर की इस घटना का पता उस वक्त चला जब सुबह परिजन उसे कमरे में चाय के लिए उठाने पहुंचे तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। परिजन उसे फांसी के फंदे से उतारकर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहा डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना तत्काल परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा और जांच पड़ताल करने के बाद मृतक की शव का पीएम कराने के बाद परिजनों अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों का कहना है कि मृतक शराब पीने का आदी था। और इससे पहले भी वह दो बार सुसाइड करने की कोशिश कर चुका था। पुलिस ने बताया है कि मृतक के परिवार से पूछताछ करने पर पता चला है कि मृतक युवक को शराब पीने की लत थी, फिलहाल युवक के शराब पीने के अलावा उसके सुसाइड करने का कोई भी कारण सामने नहीं आया है। मृतक की पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र इलाके के कमल सिंह के बाग निवासी 40 वर्षीय प्रीतम सिंह तोमर उर्फ मोनू पुत्र वीरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार गुरुवार दरमियानी रात करीब 2:00 बजे अपने कमरे में फांसी के फंदा लाकर सुसाइड कर लिया। मृतक के परिजनों ने बताया है कि बुधवार रात की प्रीतम बजाज से शराब पीकर घर आया था और खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। सुबह जब परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो वह फांसी पर लटका हुआ था। प्रीतम का शव फांसी के फंदे पर लटका देख परिजन की चीख निकल गई। परिजन ने उसे फंदे से उतारकर डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे तो डॉक्टर से करने के बाद मरा हुआ घोषित कर दिया है। इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस का दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर घटना स्थल की जांच पड़ताल की है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!