Gwalior News: मुरैना में प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत का कटा टिकट

Rashtrabaan
Highlights
  • बेटे ने सोशल मीडिया पर बताया दर्द

ग्वालियर, राष्ट्रबाण। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा ने मध्यप्रदेश में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट जारी होने के बाद अब बगावत के सुर देखने को मिल रहे हैं। डिंडोरी के बाद अब मुरैना की सबलगढ़ विधानसभा सीट को लेकर भी बगावती तेवर देखने को मिले हैं। यहां से भाजपा के प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत दावेदारी कर रहे थे। लेकिन उनका टिकट काटकर सरला रावत को टिकट दे दिया गया है। जिससे नाराज होकर रणवीर रावत के बेटे आदित्य रावत ने सोशल मीडिया पर पार्टी के खिलाफ मैसेज पोस्ट कर वायरल कर दिया, आनन-फानन में मामला गरमा गया। तो वहीं भाजपा के प्रदेश चुनाव समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर के घर पर एक बैठक बुलाई गई। जिसमें पार्टी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर और रणवीर रावत को बुला लिया गया। एक घण्टे तक बंद कमरे में बैठक हुई। जिसके बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा ये हमारा घर का मामला है, निपट लेंगे। वहीं रावत ने सफाई दी, जो पोस्ट डाली गई थी। उसको डिलीट कर दिया गया है, मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं। इसके साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा.. भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है, पार्टी प्रक्रिया के अनुसार चलती है। तो वहीं सोशल मीडिया में पोस्ट के बाद प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत को संगठन के लोग मनाने में जुट गए। मामले को लेकर संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के बीच बैठक हुई है। तोमर के बंगले पर हुई बैठक लगभग 1 घण्टे तक चली है। बैठक से निकलने के बाद रणवीर रावत ने कहा कि- पार्टी ने बहुत कुछ दिया है। पोस्ट को लेकर कहा- किसने पोस्ट की मुझे नहीं पता। कार्यकर्ताओ से कहना चाहता हूं कि-पार्टी के साथ खड़े थे और खड़े रहेंगे।

- Advertisement -

लिस्ट जारी होने के बाद नेताओं में है अंदरूनी नाराजगी
तोमर ने कहा कि-भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है। पार्टी प्रक्रिया के अनुसार चलती है। भारतीय जनता पार्टी चुनाव की तैयारी में लगी हुई है। चयन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है और विधानसभा के सम्मेलन पूरे प्रदेश में 200 से अधिक संपन्न हो चुके हैं। परसों प्रदेश कार्य समिति की बड़ी बैठक ग्वालियर में है जिसमें काफी बड़ी संख्या में लोग आने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरी दम से मेहनत करेंगे और कांग्रेस को परास्त करके भाजपा की बहुमत की सरकार बनाने में सफल होंगे।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!