Gwalior News: होम वर्क न करने पर टीचर्स ने की पिटाई,मुर्गा बनाया, डंडे से की पिटाई छात्र की मौत

Rashtrabaan
Highlights
  • चार दिन तक अस्पताल में भर्ती रहा आज छात्र ने तोड़ा दम

ग्वालियर,राष्ट्रबाण। स्कूल में एक छात्र को होमवर्क न करना इतना भारी पड़ गया की टीचर्स ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी। पिटाई से छात्र इतना बीमार पड़ा कि 4 दिन तक चले उपचार के बाद आज उस छात्र की मौत हो गई। घटना ग्वालियर के फोर्ट व्यू स्कूल की है। जहां पढ़ने वाले 8वीं के छात्र कृष्णा चौहान उम्र 12 साल ने जिंदगी से लड़ते हुए आज आखिरी सांस ली है। छात्र की मौत के बाद मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि होमवर्क कंपलीट नहीं होने पर टीचर ने उसे डंडे से पीटा। उमस भरी गर्मी में 30 मिनट तक मुर्गा बनाए रखा। छत से फेंकने की धमकी भी दी। पूरा घटनाक्रम बच्चे के बड़े भाई ने देखा। वह भी इसी स्कूल में पढ़ता है। बच्चे की मौत से नाराज परिजन ने स्कूल का घेराव कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर हंगामा शांत कराया।

- Advertisement -

क्या है पूरा घटना क्रम…

- Advertisement -

ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर में रहने वाले कोकसिंह चौहान प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। उनके तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी, बेटा योगेश चौहान (14) और कृष्णा चौहान (12)।कोकसिंह के मुताबिक, छोटा बेटा कृष्णा घर में सबसे ज्यादा हंसमुख था। 12 जुलाई को स्कूल से घर लौटते समय उसे काफी उल्टियां हुईं। एक हाथ और पैर भी काम नहीं कर रहे थे। बड़ा बेटा योगेश इसी स्कूल में 9वीं में पढ़ता है। उसने बताया कि टीचर सोनू श्रीवास्तव और अकबर खान ने कृष्णा को डंडे से पीटा। फिर मुर्गा बनाया। जब बच्चे की तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी तो उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन ट्रॉमा सेंटर में बेटे ने बेहोशी की हालत में दम तोड़ दिया।

- Advertisement -

परिजनों ने किया स्कूल का घेराव..

- Advertisement -

आज जब बच्चे की मौत हो गई तो बौखलाए परिजनों ने फोर्ट व्यू स्कुल का घेराव कर लिया। ऐसे में मौके पर पहुँची पुलिस ने सख्त कार्रवाई का भरोसा देते हुए हंगामा शांत कराया। वहीं मृतक कृष्णा के पिता कोकसिंह चौहान ने बताया कि स्कूल में आठ महीने पहले भी इन्हीं टीचर्स ने मेरे बच्चे को बेरहमी से पीटा था। उसे चार दिन तक फीवर रहा था। वह स्कूल जाने से घबराने लगा था। उस समय मैं खुद जाकर स्कूल में आवेदन देकर आया था कि मेरे बच्चे को मारना-पीटना नहीं, लेकिन कुछ दिन खामोश रहने के बाद स्कूल के टीचर्स फिर परेशान करने लगे थे।

- Advertisement -

error: Content is protected !!