ग्वालियर, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा पुलिस द्वारा किया गया है। दरअसल मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के गेंडेवाली सड़क स्थित नाले में राजू खान की लाश के टुकड़े मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इसी के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी 57 दिन बाद नशा कारोबारी के बेटे नाजिम की गिरफ्तारी के बाद सुलझी है। बता दें कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति का शव टुकड़ों में बरामद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने केस को सुलझाते हुए आरोपी को पकड़ा है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कई राज उगले हैं। उसने बताया कि घर के अंदर उसने और उसके पिता कल्लू खान ने सिर पर डंबल मारकर राजू की हत्या की थी। लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसके छोटे-छोटे 20 टुकड़े किए थे और आधी रात को उन्हें पॉलीथिन में भरकर नाले में फेंका गया था। 28 सितंबर को जनकगंज थाना क्षेत्र के रामकुई गेंडेवाली सड़क स्थित स्वर्ण रेखा नाले में मिले थे। नाले से कटा हुआ धड़ निकलने पर राजू के परिजनों ने पुलिस से कहा था उसकी हत्या की गई है। पीड़ित परिजनों ने स्मैक तस्कर कल्लू खान निवासी झाडू वाला मोहल्ला ने मारा है। उधर नाले से कटी लाश निकलने का पता चलते ही कल्लू खान अपनी पत्नी और बेटे नाजिम के साथ फरार हो गया था। वारदात के 57 दिन बाद जनकगंज पुलिस ने नाजिम को दबोचा तो अंधे कत्ल का राज खुल गया। हत्या के बाद उसके टुकड़े मिलने के बाद हत्यारोपी अजमेर फिर आगरा गए। वहां किराए के मकान में रहकर हत्याकांड में पुलिस कार्रवाई पर नजर रखते रहे। फिर पांच दिन पहले पुलिस से बचने के लिए कल्लू नशा तस्करी केस में कोर्ट में हाजिर हो गया और अदालत के आदेश पर उसे जेल भेजा गया। लेकिन नाजिम दुबका रहा। जिसे पुलिस ने दबोच लिया।