मनोरंजन, राष्ट्रबाण: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 अभी शुरू ही हुआ है, लेकिन कुछ ही हफ्तों में घर का माहौल इतना गरम हो गया कि मेकर्स को सख्त कदम उठाना पड़ा है। ताज़ा एपिसोड में दो कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया। इस फैसले से फैंस भी हैरान हैं क्योंकि इनमें से एक कंटेस्टेंट हाल ही में शो में एंट्री लेकर आए थे।
शहबाज और अभिषेक की भिड़ंत
खबरों के मुताबिक, विवाद की शुरुआत तब हुई जब अभिषेक बजाज, अमाल और कुनिका सदानंद के बीच बहस छिड़ी। कुनिका ने अभिषेक को कहा कि “रिस्पेक्ट दिखाने का दिखावा मत करो अगर दिल से नहीं हो।” इस पर अभिषेक ने पलटकर जवाब दिया, “रिस्पेक्ट कमानी पड़ती है।”
इसी बीच शहनाज गिल के भाई शहबाज बादेशा बहस में कूद पड़े और कुनिका का पक्ष लेते हुए अभिषेक पर तंज कस दिया। उन्होंने कहा, “दिन में उनसे हलवा मांगते हो और अब ऐसी बातें करते हो।” यह बात अभिषेक को नागवार गुज़री और उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “अभी-अभी आया है तू, ज़्यादा मत बोल।”
धक्का-मुक्की से बिग बॉस का गुस्सा
बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे को धक्का दे दिया। घरवालों को बीच-बचाव करना पड़ा, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। झगड़े का क्लिप देखकर मेकर्स ने कड़ा फैसला लिया और शहबाज बादेशा और अभिषेक बजाज को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया।
वीकेंड का वार में ट्विस्ट
दिलचस्प बात यह रही कि इस हफ्ते शो में सलमान खान नजर नहीं आए। उनकी जगह फराह खान ने वीकेंड का वार होस्ट किया। वहीं, अक्षय कुमार और अरशद वारसी शो में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे और अपनी अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी का प्रमोशन किया।
अब देखना दिलचस्प होगा कि सीजन की शुरुआत में ही पूरे शो के लिए नॉमिनेशन झेल रहे शहबाज और अभिषेक आगे घर के माहौल को कैसे प्रभावित करेंगे।
Read also: दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर तड़के फायरिंग, गोल्डी बरार गैंग का नाम आया सामने

