दंतेवाड़ा में IED धमाका,2 CRPF जवान घायल, नारायणपुर में 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Rahul Maurya
Image Credit: @SakalleyTanmay

    दंतेवाड़ा, राष्ट्रबाण: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के पल्ले-बारसूर मार्ग पर गुरुवार को नक्सलियों ने IED धमाका कर दिया। इस विस्फोट में दो सीआरपीएफ जवान घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, एक डॉग हैंडलर गंभीर रूप से घायल हुआ है, जबकि एक निरीक्षक को हल्की चोटें आई हैं। दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने बताया कि सुरक्षा बल लगातार सतर्क हैं, लेकिन नक्सली इस तरह के हमले कर चुनौतियां खड़ी कर रहे हैं।

    नारायणपुर में 16 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

    दूसरी ओर, नारायणपुर जिले में नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। यहां 16 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुरिया ने बताया कि इन नक्सलियों ने माओवादी विचारधारा की खोखली सच्चाई और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों से तंग आकर आत्मसमर्पण किया।

    आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली निचले स्तर के कैडर थे, जो जनताना सरकार, चेतना नाट्य मंडली और माओवादी पंचायत मिलिशिया से जुड़े हुए थे। ये लोग नक्सल संगठन को राशन, दवाइयां और जरूरी सामान मुहैया कराते थे। साथ ही, हथियार और विस्फोटक ढोना, आईईडी लगाना और सुरक्षा बलों की गतिविधियों पर खुफिया जानकारी जुटाना इनके काम का हिस्सा था।

    माओवादी नेताओं की असलियत उजागर

    पुलिस पूछताछ में नक्सलियों ने बताया कि असली दुश्मन माओवादी संगठन के शीर्ष नेता हैं, जो स्थानीय लोगों को झूठे वादों से गुमराह करते हैं और अंत में उनका शोषण करते हैं। उन्होंने खुलासा किया कि महिला नक्सलियों की स्थिति बेहद खराब होती है और उन्हें कई बार व्यक्तिगत गुलाम की तरह रखा जाता है।

    सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत इन 16 नक्सलियों को 50,000 रुपये की तत्काल सहायता दी गई है और आगे उनके पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू होगी।

    नक्सलवाद के खिलाफ कड़ा अभियान

    राज्य और केंद्र सरकार दोनों ने स्पष्ट किया है कि नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। आत्मसमर्पण और सुरक्षा बलों के सघन अभियानों से यह संकेत मिल रहा है कि नक्सलियों का आधार कमजोर हो रहा है। हालांकि आईईडी जैसे हमले अब भी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं।

    Read also: टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स ने बनाया भारतीय नौसेना के लिए पहला स्वदेशी 3D एयर सर्विलांस रडार, हवा में ही कर देगा दुश्मन को ढेर

    error: Content is protected !!