नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। चीन में वक्त बार फिर एक नए वायरस ने दस्तक दी है। ऐसे में भारत मे चिंता बढ़ गई है। दरअसल
चीन में रहस्यमयी बुखार और निमोनिया से भारत सरकार भी सतर्क है। केंद्र सरकार ने अपने राज्य के बच्चों के बुखार होने पर उनका खास ख्याल रखने की बात कही है। दरअसल यह बुखार बच्चों को होने वाली सांस संबंधी तकलीफ के साथ आ रहा है। ऐसे में भारत सरकार का कहना है कि इन्फ्लुएंजा वायरस जैसी बीमारी और सांस लेने की समस्या के मामलों को जिला स्तर पर रिपोर्ट किया जाए। इसके बाद पूरी जानकारी केंद्र सरकार को दी जाए। दरअसल चीन में रहस्यमयी बुखार और निमोनिया की चपेट में ज्यादातर युवा और बच्चे ही आ रहे हैं। इसके चलते दुनिया भर में लोग डरे हुए हैं। खासतौर पर पड़ोसी देश भारत में इसे लेकर चिंता पैदा हो गई है। इन सैंपल्स को जांच के लिए लेबोरेट्री भेजा जाएगा ताकि यह पता चल सके कि यह बीमारी सामान्य है या फिर कोई नया वायरस पैर पसार रहा है। केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘यह पूरी तरह से किफायती फैसला है। अब तक चिंता की कोई बात सामने नहीं आई है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है। कोरोना के बाद से ही सांस लेने संबंधी परेशानी वाले मामलों की निगरानी के लिए एक व्यवस्था बनी हुई है। अब तक ऐसा कुछ नहीं है, जिससे पता चले कि भारत में कोई खतरा है।’ फिर भी सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।
अगर बच्चे हो रहे हैं बीमार तो रखें खास ख्याल..चीन में एक बार फिर आया रहस्यमय बुखार, सरकार ने जारी किया एलर्ट
