अगर आपका बच्चा भी है नाबालिंग और चालता है वाहन तो समझ ले ये नियम, हो सकता है आपको भरी नुकसान

Rashtrabaan
Highlights
  • 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन दिया तो लगेगा 25000 रूपये जुर्माना

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। आने वाले समय में यातायात नियम बहुत कठोर बनने जा रहे है। नये नियमों के तहत बच्चों को अपना वाहन देना बहुत मंहगा पडने वाला है और साथ ही वाहन की चाबी भी संभालकर रखना होगी। बच्चे अक्सर चाबी पाकर वाहन लेकर फर्र हो जाते है, बच्चों की यह नादनी अभिभावको को बहुत मंहगी पड़ सकती है। साथ ही गाड़ी के मालिक का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है इसके साथ ही यातायात के नये नियम इतने अधिक कठोर होने जा रहे है कि यदि आपने ट्रफिक नियमो का उल्लघंन किया तो आपका लायसेंस रद्द हो सकता है और फिर 25 साल तक नया लायसेंस बनेगा भी नहीं ।

- Advertisement -

नये ट्राफिक नियम क्या है समझ लें

एक तो आपके वाहन में नंबर प्लेट हाई सिक्युरिटी वाली होना अनिवर्य है। दुपहिया वाहन में हेलमेट, फोर व्हीलर में सीट बैल्ट की अनियवर्यता रहेगी । 18 साल से कम उम्र के बच्चों पर ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करने या उनके वाहन चलाने पर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। आप यदि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गये तो लाइसेंस रद्द तो किया ही जाएगा इसके साथ-साथ 25 साल तक नया लाइसेंस भी जारी नहीं किया जाएगा। अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है। तेज़ गति से गाड़ी चलाने वाले पर 1000 रुपये से 2000 रुपये, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 500 रुपये, हेलमेट न पहनने पर 100 रुपये और सीट बेल्ट नहीं पहनने पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

error: Content is protected !!