सुदूर सड़क में हुआ अवैध मुरम का उपयोग ; सचिव ने कहा डंपर वाले देंगे रॉयल्टी

Rashtrabaan

लालबर्रा, राष्ट्रबाण। सुदूर सड़कों को लेकर शासन की मनसा अनुसार गांव से मंजीरे टोलो को जोड़ने या फिर खेतों के समूह को जोड़ने के लिए जनपद पंचायत के सब इंजीनियर और एई के द्वारा तैयार एस्टीमेट और तकनीकी स्वीकृति के बाद लगभग 14 से 15 लाख के बीच लागत की सुदूर सड़कें बनाई जा रही है लेकिन ग्राम पंचायत टेकाड़ी ला में लगभग 12 लाख की लागत से सुदूर सड़क का निर्माण किया गया है, सूत्रों के अनुसार उक्त सड़क में मुरम का अवैध उत्खनन कर डंपरों के माध्यम से लाकर उपयोग किया जाना बताया जा रहा है जिसकी पुष्टि के लिए पंचायत सचिव भीमराव डोंगरे से मीडिया कर्मियों द्वारा जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि लालबर्रा से डंपरों के माध्यम से मुरम लाई गई है जिसकी रॉयल्टी भी डंपर वाले ही देंगे जब उनसे पूछा गया कि लालबर्रा में मुरम की कोई घोषित खदान है ही नहीं तो फिर मुरम कहां से लाई गई तो सचिव हड़बड़ा गए और कहा पता नहीं जहां से भी लाए हो सब लोग ऐसा ही करते हैं तब हमने पूछा मुरम कहीं की और रॉयल्टी कहीं की तो फिर वह चुप हो गए जिससे स्पष्ट हो गया है कि टेकाड़ी (ला) कि सुदूर सड़क में अवैध उत्खनन कर मुरम का उपयोग किया गया है।

- Advertisement -

नहीं लगाया साइन बोर्ड

सुदूर सड़क निर्माण स्थल पर किसी प्रकार का कोई भी साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है जिससे आम जनमानस को सड़क संबंधित जानकारी नहीं मिल रही है यह कह सकते हैं भ्रष्टाचार करने के लिए साइन बोर्ड नहीं लगाकर गांव वालों से जानकारी छुपाई गई है।

फर्जी मस्टर की बात आ रही सामने

विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो मनरेगा से बनी उक्त सड़क के मस्टर में फर्जी हाजरी डालकर सचिव और सरपंच द्वारा अपना उल्लू सीधा किया गया है जिसकी जांच होनी चाहिए जिसमें पता चल जाएगा की वास्तविक मजदूर कौन है और कौन फर्जी।

- Advertisement -

बघोली में शुरू होते ही काम हुआ बंद

ग्राम पंचायत बघोली में खेत समूहों को जोड़ने के लिए भैयालाल कटरे के घर से हेमराज ठाकरे के खेत तक बनाई जा रही सुदूर सड़क शुरू होते ही कुछ हफ्तों के बाद ही बंद हो गई है जिससे सड़क के हालात बत्तर दिखाई पड़ रहे हैं किसानों को अपने खेतों की ओर जाने के लिए बरसात के इस मौसम में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिनकी समस्या के समाधान के लिए सरपंच, सचिव प्रयास रत नहीं है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!