इंदौर, राष्ट्रबाण। इंदौर में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दरअसल यह गिरोह नकली नोट छापकर मार्केट में चलाने का काम करते थे। आरोपी गैंग यवतमाल, खंडवा और उज्जैन में अब तक लाखों रुपये के फर्जी नोटों को चला चुका है। आरोपी द्वारा पूछताछ में कई खुलासे करते हुए। उसने बताया है कि वह नोटों की डिलीवरी चार्टर्ड बस की सहायता से भी करता था। जब भी सैंपल भेजना होते थे शहर के बाहर बसों की सहायता से उन सैंपलों को भेजता था। एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि मार्च और अप्रैल माह में उसने 2000 के नोट चलाए थे। जिसके बाद आरबीआई द्वारा नोट वापस जमा करने का समय देने के बाद 2000 के नोट छापने बंद कर दिए थे। आरोपी द्वारा 50 के नोट भी कई बार छापे है, उन्हें भी बाजारों में चलाया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी जब 500 और 100 के नोट छापने के बाद जब भी वह डिलीवरी देने जाते थे तो सामने वाली पार्टी का स्टिंग ऑपरेशन करता था। एक स्पाई कैमरा भी आरोपी के पास से बरामद हुआ है और एक फोटो कैमरा बरामद हुआ है। जिसमें 500 और 100 के नोट छापने के बाद वह उन्हें फोटो खींचकर रखता था। हालांकि उसकी मेमोरी कार्ड अभी आरोपी के पास बरामद नहीं हुई है।
कर्ज में दबा था आरोपी, इसलिए शुरू किया गोरखधंधा
पकड़े गए मुख्य आरोपी द्वारा पुलिस को यह भी बताया गया कि वह दो बार नकली डिमांड ड्राफ्ट छापने में पकड़ा गया था। इस कारण से उसके ऊपर अधिक कर्ज हो गया था। कर्ज उतारने के लिए उसने नोट छापने का काम शुरू किया था। यदि पुलिस समय रहते आरोपी को नहीं पड़ती तो 50 लाख के नोट बनाने का पूरा सामान उसके पास तैयार हो रहा था।